Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

एक्ट्रेस संभावना सेठ की सोमवार की रात अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके कारण संभावना सेठ को अस्पताल जाना पड़ा. उनके पति अविनाश द्विवेदी ने संभावना की तबीयत को लेकर खबर दी.

संभावना सेठ संभावना सेठ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

सोमवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण टीवी और भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ को इस लॉकडाउन में अस्पताल जाना पड़ा. ये खबर उनके पति अविनाश द्विवेदी ने संभावना के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट के जरिए उनके फैंस तक पहुंचाई.

संभावना सेठ की तबीयत खराब

अविनाश ने पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा है, "संभावना की सेहत बिगड़ गई है, जिसके चलते बीती रात उसे हॉस्पिटल जाना पड़ गया था. आज सुबह 5 बजे ही हम वापस आए हैं. इसी बीच संभावना सेठ की तबीयत फिर से खराब हो गई है. दोबारा हॉस्पिटल जाने की वजह से आज संभावना सेठ व्लॉग का हिस्सा नहीं बन पाएगी."

Advertisement

सिर्फ TV शो तक सीमित नहीं श्रीकृष्णा की 'राधा', किया इन फिल्मों में काम

इरफान खान से श्रीकृष्णा के बलराम तक, वे एक्टर्स जो बनना चाहते थे क्रिकेटर

बता दें कि हाल ही में टीवी एक्टर के साथ भी एक हादसा हो गया था, जिसके कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था. शिविन अपने घर के ग्लास टेबल पर गिए गए थे. उनके बाएं हाथ में काफी चोट आई. जब शिविन गिरे तो ग्लास टेबल के टुकड़े हो गए थे. शिविन को बुरी तरह चोट लगी. उनका काफी सारा खून निकल गया था. जिसके बाद शिविन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बता दें कि संभावना सेठ भोजपुरी इंडस्ट्री में एक जाना माना चेहरा हैं. संभावना ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई आइटम नंबर किए हैं. ताजमहल बनवा द बलिया, बुता द धनी लम्प जैसे गाने खासा फेमस हुए हैं. इसके अलावा संभावना ने एक्टिंग मे भी हाथ आजमा रखा है. वो सीरियल रजिया सुल्तान में भी अहम किरदार निभाती नजर आई थीं. इसी के साथ वो रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आईं. बिग बॉस से संभावना काफी चर्चा में रहीं.

Advertisement

इनपुट- साधना कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement