Advertisement

स्पा चलाने से लेकर सीक्रेट वेडिंग तक, जानें दृश्यम एक्ट्रेस से जुड़ी अनसुनी बातें

फिल्म दृश्यम से चर्चा में आई एक्ट्रेस श्रेया सरन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन किया. श्रेया के बर्थडे पर जानते हैं उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें...

श्रेया सरन श्रेया सरन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

फिल्म 'दृश्यम' से चर्चा में आई एक्ट्रेस श्रेया सरन आज यानी 11 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. श्रेया का जन्म 1982 को हरिद्वार में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन किया. श्रेया के बर्थडे पर जानते हैं उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें...

- श्रेया ने 2001 में फिल्म इस्थम से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. साल 2009 की फिल्म एक से उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों की तरफ अपना रुख किया.

Advertisement

- अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' से श्रेया को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने अजय की पत्नी का किरदार निभाया था.

- श्रेया ने साल 2018 मार्च में रशियन बॉयफ्रेंड एंड्रे कोसचीव से प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. एंड्रे कोसचीव नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर और बिजनेसमैन हैं. मास्को में उनकी रेस्टोरेंट चेन सक्सेफुल चल रही है, ज‍िसका नाम है Domavkusnee.

- रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेया ने 2011 में मुंबई में श्री स्पा नाम से एक स्पा खोला था. इस स्पा में विजुअली चैलेंज्ड एम्प्लॉई थे.

- डांसिग और एक्टिंग के अलावा श्रेया चैरिटी वर्क्स में भी हिस्सा लेती हैं. वो कई NGOs की ब्रांड एम्बेसडर रही हैं.

- एक्टिंग में आने से पहले मॉडलिंग्स के दिनों में श्रेया ने कई कमर्शियल में काम किया है.

Advertisement

- श्रेया सरन शाहरुख खान और आमिर खान के बाद पहली एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने Indian Institute of Management Ahmedabad में लैक्चर दिया है.

- श्रेया ने 2008 में फिल्म The Other End of the Line से हॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement