Advertisement

साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में क्या अंतर? अदिति राव हैदरी ने बताया

अदिति राव हैदरी ने पद्मावत, दिल्ली-6, फितूर जैसी फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स के साथ काम करने के बाद इन दिनों वे साउथ की फिल्मों में नजर आ रही हैं. इंडिया टुडे साउथ कॉन्क्लेव में अदिति ने कई मुद्दों पर बात की.

अदिति राव हैदरी अदिति राव हैदरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

अदिति राव हैदरी ने पद्मावत, दिल्ली-6, फितूर जैसी फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स के साथ काम करने के बाद इन दिनों वे साउथ की फिल्मों में नजर आ रही हैं. उन्होंने इंडिया टुडे साउथ कॉन्क्लेव के सेशन Working Across Cultures: Blurring Boundaries में शिरकत की. इस सत्र को एंकर प्रीति चौधरी ने मॉडरेट किया.

यहां अदिति ने बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम के बीच अंतर के बारे में बताया है. उन्होंने कहा, ''मेरे साथ बिल्कुल अलग एस्सपीरियंस है. मुझे लगता है सब कुछ स्टोरी सलेक्शन पर निर्भर करता है. अगर हम अपने आप में चेंज नहीं करेंगे तो कोई बदलाव नहीं होगा. हमें कब नहीं का फैसला लेना है, ये हम पर निर्भर करते है. ''

Advertisement

अदिति ने कहा, ''मुझे लगता है कि आप सिनेमा में अपने किरदार को दुनिया के सामने दिखाते हैं. भाषा, धर्म मैटर नहीं करता. मैं सबसे पहले डायरेक्टर को देखती हूं फिल्म साइन करने से पहले.''

क्यों मेन लीड हीरोइन का रोल नहीं मिलता?

एक्ट्रेस ने कहा, ''शुरूआत में मुझे ये सब नहीं पता था कि पैरेलल लीड जैसा भी कुछ होता है. मैं बचपन में ब्रेड पिट और दूसरे नामी हॉलीवुड एक्टर्स को देखा है वे डायरेक्टर के लिए काम करते है. मुझे लगता है कि आप 20 मिनट के पार्ट में भी चमक सकते हैं. आपका रोल मैटर करता है. मुझे लगता है कि मेरे तरीके के कई एक्टर्स है जो छोटे छोटे मजबूत रोल्स करते हैं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement