Advertisement

'फितूर' में जवान तब्बू बनेंगी अदिती राव हैदरी

अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'वजीर' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी अब 'फितूर' में नजर आएंगी.

अदिती राव हैदरी अदिती राव हैदरी
नरेंद्र सैनी/दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

अदिती राव हैदरी जल्द ही एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं. लेकिन इस बार उनका किरदार कुछ हटकर है. वे कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'फितूर' में नजर आएंगी.

वे 'फितूर' में बेगम हजरत का जवानी का किरदार निभाएंगी. फिल्म में बेगम हजरत का किरदार फिल्म में तब्बू निभा रही हैं.

फिल्म के निर्माताओं को इसके लिए एक जवान चेहरा चाहिए था जो खूबसूरत तो हो ही साथ ही एक्टिंग के मामले में भी मंजा हुआ हो. इस तरह डायरेक्टर को अदिती फिल्म के लिए एकदम सही पसंद लगीं. लेकिन यह बात 12 फरवरी को ही पता चल पाएगी कि वे जवान तब्बू के किरदार को निभाने में कितनी सफल हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement