Advertisement

आदित्य पंचोली मानहानि केस: कोर्ट ने कंगना-रंगोली को भेजे 4 समन

आदित्य पंचोली और कंगना रनौत का सालों पुराना विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. अब मुबंई कोर्ट ने कंगना रनौत और रंगोली चंदेल को समन जारी किया है. 

कंगना रनौत- आदित्य पंचोली कंगना रनौत- आदित्य पंचोली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

आदित्य पंचोली और कंगना रनौत का सालों पुराना विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. अब मुबंई कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में कंगना रनौत और रंगोली चंदेल को समन जारी किया है. आदित्य की वकील श्रेया श्रीवास्तव ने कहा- चार समन जारी किए गए, एक आदित्य पंचोली बनाम कंगना रनौत, दूसरा आदित्य पंचोली बनाम रंगोली चंदेल और जरीना वहाब बनाम कंगना रनौत और जरीना वहाब बनाम रंगोली चंदेल.

Advertisement

इस मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी. जहां एक्ट्रेस को उपस्थित होना है. हाल ही में आदित्य की पत्नी जरीना अपने पति के बचाव में उतरी थीं. उन्होंने कहा था, "मैं उन्हें किसी और से बेहतर जानती हूं. वो मुझसे कभी कुछ नहीं छिपाते हैं. मुझे पता है कि अतीत में क्या हुआ है. उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है."

क्या है पूरा मामला?

कंगना ने आदित्य पंचोली पर शारीरिक हिंसा और मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसके बाद 2017 में उन्होंने कंगना के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था. सुनवाई के दौरान कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर दोनों को यह समन जारी किया गया है. आदित्य पंचोली ने कुछ दिन पहले कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

बता दें कि आदित्य का नाम लिए बिना उनके साथ रिश्तों को लेकर कंगना रनौत ने कहा था, ''हम पति-पत्नी की तरह ही रिलेशनशिप में थे. हम दोनों अपने लिए यारी रोड पर एक घर भी प्लान कर रहे थे. हम एक दोस्त के घर पर 3 साल तक साथ भी रहे थे. मैं जो फोन इस्तेमाल कर रही थीं, वो भी उन्हीं का था."

Advertisement

कंगना में कहा था, "वो  इंसान मेरे पिता की उम्र का था. उसने मुझे सिर पर बहुत तेज चोट पहुंचाई. उस वक्त मेरी उम्र 17 साल थी. मेरे सिर से खून भी निकल रहा था. मैंने अपनी सैंडल उतारकर उसके सिर पर मारा. उसके सिर से भी खून निकला. मैंने उसके खिलाफ FIR भी करवाई.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement