Advertisement

अदनान सामी के घर आई नन्ही परी, ट्विटर पर बताया नाम

अदनान सामी के घर नन्ही परी आई है. ट्विटर पर उन्होंने इस खुशखबरी को फैन्स के साथ शेयर किया...

Adnan Sami Adnan Sami
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

अदनान सामी बेहद खुश हैं क्योंकि उन्होंने जो दुआ मांगी थी, वह पूरी हो गई है. दरअसल, अदनान सामी ने आज सुबह ट्विटर पर जानकारी दी थी कि उनके घर नन्ही परी आई है.

अदनान ने ट्वीट किया कि वह और उनकी वाइफ रोया इससे बेहद खुश हैं क्योंकि वे दोनों एक बेटी ही चाहते थे और इसी बात की दुआ कर रहे थे. अदनान ने बेटी का मदीना रखा है.

Advertisement

देखें अदनान सामी का ट्वीट -

अदनान सामी के घर डबल सेलिब्रेशन
बेटी से आने से तो अदनान सामी खुश हैं ही, इसके अलावा उनके यहां एक और जश्न होगा. दरअसल, अदनान सामी को हाल ही में ब्रिटिश पार्लियामेंट की ओर से म्यूजिक की दुनिया में अचीवमेंट पाने के लिए एशियन अवॉर्ड मिला है. और इसके लिए वह अपनी बेटी को लकी चार्म मानते हैं.

इस अवॉर्ड को लेते हुए अदनान ने कहा था - मैं इसे अपने पिता को समर्पित करता हूं और भारत के नाम पर लेता हूं.

भारत की नागरिकता ली थी
अदनान सामी ने भारत की नागरिकता ग्रहण की है. आज तक के एजेंडा कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि यदि भारत में असहिष्णुता का माहौल होता तो वे कभी भी यहां की नागरिकता नहीं मांगते. यदि वह यहां रहना चाहते हैं तो इसका साफ मतलब है कि यहां सबकुछ ठीक है. वह भारत में ही रहना चाहते हैं. उन्होंने भारत को अपनी कर्मभूमि बताया था और यह भी कहा कि उन्हें यहां से बहुत प्यार मिला है.

Advertisement

भारत को सपोर्ट करने पर हुए थे ट्रोल
स्नैपचैट के सीईओ एवान स्पीगल ने पिछले दिनों जब ये बयान दिया था कि भारत के लोग स्नैपचैट इस्तेमाल करने के लिए बेहद गरीब हैं तो तमाम यूजर्स के साथ अदनान सामी ने भी स्नैपचैट को डिलीट किया था. हालांकि पाकिस्तान की ओर से उनको जबरदस्त ट्रोल किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement