अदनान सामी ने ट्विटर पर जाहिर की खुशी, ट्वीट किया मैं घर लौट आया

पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी को नए साल में भारतीय नागरिकता मिल गई, सामी ने अपनी यह खुशी ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट जाहिर की, कभी लिखा नया जन्म, तो कभी घर लौटने की बात कही.

Advertisement
अदनान सामी अदनान सामी
दीपल सिंह/IANS
  • मुंबई,
  • 02 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

लंबे वक्त से भारतीय नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहे पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी का इंतजार खत्म हुआ, अदनान ने एक भारतीय होने के बाद अपने घर लौट आने की खुशी जाहिर की है.

'कभी तो नजर मिलाओ' और 'लिफ्ट करा दे' जैसे गानों से भारत में अपनी गायकी का जलवा दिखाने वाले पाकिस्तानी गायक अदनान सामी नए साल में तोहफे के तौर पर भारतीय नागरिकता मिलने पर बेहद खुश हैं. अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि लंबी यात्रा के बाद आखिरकार वह घर लौट आए हैं. अदनान ने 1982 की फिल्म 'गांधी' के एक संवाद के जरिये ट्विटर पर अपने भावना को व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि मैंने काफी लंबी यात्रा की है और अब में घर लौट आया हूं.

Advertisement

 

अदनान सामी 13 मार्च, 2001 को पर्यटक वीजा पर पहली बार भारत आए थे. भारतीय उच्चायोग ने एक साल के लिए उनका वीजा जारी किया था. बाद में अदनान का वीजा समय के साथ बढ़ाया गया. उन्होंने 26 मई, 2015 को केंद्र से मानवीय आधार पर इस देश में उनके दर्जे को कानूनी रूप देने की अपील की थी. सामी को शुक्रवार को इंडियन सिटिजनशिप का सर्टिफिकेट दिया गया.
उन्होंने ट्विटर पर गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू से प्रमाणपत्र लेते हुए एक फोटो शेयर की और ट्वीट में किरेन रिजिजू का शुक्रिया अदा किया.

 

 

अदनान को भारतीय नागरिकता मिलने पर उनकी खुशी का अंदाजा उनके ट्विटर हैंडल से लगाया जा सकता है, जहां उन्होंने एक के बाद एक लगातार ट्वीट किए अदनान ने नए साल पर इस नए सफर को लेकर एक और ट्वीट किया कि एक नई शुरुआत, नया अहसास, नया प्रेम, नया देश, जय हिंद.

 

Advertisement

 

अदनान सामी ने इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर धन्यवाद करते हुए लिखा है कि मेरी इंडियन सिटिजनशिप को स्वीकार करने के लिए सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मेरा धन्यवाद. एक नया जन्म.

 

 

इसी के साथ सिंगर अदनान ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह का भी धन्यवाद करके ट्वीट किया कि भारतीय नागरिकता मिलने के लिए मुझे सपोर्ट करने पर मैं सम्माननीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का एहसानमंद हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement