Advertisement

अदनान सामी ने ऋषि कपूर को किया बर्थडे विश, एक्टर को याद आए पुराने दिन

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऋषि कपूर को बॉलीवुड के स्टार्स जन्मदिन की खूब बधाइयां दे रहे हैं. सिंगर अदनान सामी ने भी ऋषि को जन्मदिन विश किया.

ऋषि कपूर और अदनान सामी ऋषि कपूर और अदनान सामी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऋषि कपूर को बॉलीवुड के स्टार्स जन्मदिन की खूब बधाइयां दे रहे हैं. सिंगर अदनान सामी ने भी ऋषि को जन्मदिन विश किया.

अदनान ने ट्विटर पर ऋषि संग अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'प्रिय ऋषि, आपको जन्मदिन की ढेरों बधाइयां! भगवान आपको अच्छा स्वास्थ्य, ताकत और दुनियाभर की खुशियां दे. दुआ है कि हमें आने वाले दशकों तक आपके बढ़िया काम को देखने का मौका मिलता रहे. ढेर सारा प्यार और दुआएं.'

Advertisement

इसके जवाब में ऋषि ने अदनान के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया. ऋषि ने लिखा, 'शुक्रिया दोस्त. हमें पुराने समय की तरह दोबारा गाने गाने की जरूरत है. मैं आपसे सबसे पहले 90s के समय में लाहौर में मिला था. ठीक रहे. बेटे अजान को मेरा प्यार.'

अदनान सामी के अलावा अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, अनुपम खेर, राकेश रोशन, दलेर मेहंदी और सिंगर सलीम मर्चेंट ने ऋषि कपूर को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. सभी उनके भारत वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि ऋषि कपूर साल 2018 के सितंबर में अपने कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे. उन्हें न्यूयॉर्क में रहते हुए 11 महीने हो गए हैं. ऋषि, अपनी भारत वापसी के दिन गिन रहे हैं. उन्होंने इस साल मुंबई में होने वाले गणपति महोत्सव को भी मिस कर दिया है.

Advertisement

सिंगर अदनान सामी की बात करें तो उन्हें साल 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी. अदनान का जन्म लंदन में हुआ था, लेकिन वे पाकिस्तानी मूल के हैं. अदनान को अपने गानों कभी तो नजर मिलाओ, तेरा चेहरा और लिफ्ट करा दे के लिए मशहूर हैं. अदनान ने सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान में भर दो झोली मेरी गाना भी गाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement