Advertisement

ऐश्वर्या-रणबीर की करीबियां सेंसर को नहीं आई रास, चलाई कैंची

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्क‍िल' में ऐश्ववर्या और रणबीर के इंटीमेट सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने कैची चलाई है.

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या और रणबीर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या और रणबीर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' एक बार फिर मुश्क‍िल में है. यह फिल्म जब से बनी है तब से खबरों में बनी हुई है. फिल्म में रणबीर और ऐश्वर्या की नजदीकियां दिखाई गई हैं, जो कि फैन्स तो बेहद पसंद कर रहे हैं पर सेंसर बोर्ड को ये रास नहीं आ रही है.

Advertisement

फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड ने इन दोनों पर फिल्माए गए तीन इंटीमेट सीन को हटा दिया है. 'ऐ दिल है मुश्किल' के निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में यह फिल्म सेंसर बोर्ड को दिखाई. सूत्रों के मुताबिक सेंसर फिल्म को 'UA' सर्टिफिकेट देने के लिए तभी राजी हुए जब तीन इंटीमेट सीन्स पर उसे कैंची चलाने को दी गई. इन तीनों सीन में एक सीन ट्रेलर में दिखाया भी गया है.

सूत्र बताते हैं कि करण जौहर फिल्म की स्क्रीनिंग में मौजूद रहे थे और उन्होंने सेंसर बोर्ड से सीन्स को न हटाने की गुजारिश की, लेकिन सेंसर बोर्ड ने सीन हटा दिए.

28 अक्टूबर को रिलीज हो रही 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी नजर आएंगे और इस कारण फिल्म का विरोध भी हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement