Advertisement

अब ये करेंगे हाउसफुल 4 का निर्देशन, साजिद खान आरोपों के बाद बाहर

यौन शोषण के आरोप लगने के बाद साजिद खान को हाउसफुल 4 के निर्देशन से धोना पड़ा हाथ.

साजिद खान साजिद खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

यौन शोषण के आरोपों के बाद बदला साजिद खान की जगह फरहाद सामजी करेंगे फिल्म हाउसफुल 4 का निर्देशन करेंगे. हाउसफुल 4 के निर्माताओं ने शनिवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि फरहाद सामजी फिल्म के निर्देशन का कार्य संभालेंगे.

साजिद पर तीन अभिनेत्रियों एवं एक पत्रकार ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके बाद खान ने शुक्रवार को फिल्म से बाहर होने की घोषणा की थी. इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट के तहत कर रहे हैं.

Advertisement

फरहाद सामजी ने अपने भाई साजिद सामजी के साथ फ्रेंचाइज की पिछली फिल्म ‘हाउसफुल 3’ का सह-निर्देशन किया था. फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार ने शुक्रवार को घोषणा की कि शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मैं कल रात देश लौटा हूं और इस तरह की खबरें पढ़ना बहुत परेशान करने वाला है. मैंने हाउसफुल 4 के निर्माताओं से आग्रह किया है कि आगे की जांच होने तक शूटिंग रद्द कर दी जाए."

कुमार ने लिखा, "इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मैं साबित हो चुके किसी भी अपराधी के साथ काम नहीं करुंगा और जिस किसी ने उत्पीड़न झेला है उसे सुना जाना चाहिए और वह जिस न्याय के हकदार हैं वह उन्हें मिलना चाहिए."

इसके कुछ देर बाद ही साजिद खान ने कहा कि वह आरोपों के शांत होने तक नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए फिल्म से बाहर होने का फैसला कर रहे हैं. तनुश्री दत्ता के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोप का सामना कर रहे नाना पाटेकर को भी फिल्म से बाहर कर दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement