Advertisement

पति की धोखेबाजी के बाद फूट-फूटकर रो रहीं सोफिया हयात, Video

पति के धोखे ने सोफिया को तोड़ दिया है. उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं.

सोफिया हयात-व्लाड स्टेनेस्कु सोफिया हयात-व्लाड स्टेनेस्कु
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

मॉडल से नन बनी एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात शादी के 1 साल बाद पति से अलग हो गईं. उन्होंने पति पर फ्रॉड होने का आरोप लगाया और घर से भी निकाल दिया. सोफिया ने पति पर सगाई की अंगूठी और रोलेक्स घड़ी बेचने का आरोप लगाया. पति के धोखे ने सोफिया को तोड़ दिया है. उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं.

Advertisement

रोते हुए सोफिया कह रही हैं कि ब्रेकअप से डील करना बहुत मुश्किल होता है. एक ही समय पर बच्चे और पति को खोना बहुत बड़ा सदमा है. मैने ये बातें पब्लिक की क्योंकि मैं उसे सबक दिखाना चाहती थी. मेरे लिए इन सब चीजों से गुजरना बहुत मुश्किल हो रहा है. काश कुछ मैजिक हो और ये समय गुजर जाए. मैं व्लाड से नफरत नहीं करती लेकिन उसने जो किया उसके बाद व्लाड का मेरी जिंदगी से निकलना बेहतर था.

पति बेच रहा था रिंग और रोलेक्स की घड़ी, सोफिया ने घर से निकाला

अपने इंस्टा पर सोफिया ने मैसेज पोस्ट किया. जिसमें लिखा था कि मैं तुम्हें माफ कर दूंगी, लेकिन तुम्हारे लिए नहीं बल्कि अपने लिए. मैं अपने दिल में खटास और गुस्सा नहीं रखना चाहती. मैं तुम्हें माफ करती हूं क्योंकि किसी से नफरत करना किसी को अपने पास होल्ड करने जैसा है और मैं तुमसे कोई नाता नहीं रखना चाहती हूं.

Advertisement

सोफिया ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

हाल ही में दिए ए‍क इंटरव्यू में सोफिया ने पति को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए. सोफिया ने बताया, उसने मुझसे कई बार झूठ बोला. उसके पास पैसा भी नहीं है. उसके सारे खर्चे मैंने खुद उठाए हैं. मुझे उसके गलत इरादों के बारे में तब पता चला जब मेरे पर्स से पैसे गायब होने लगे. मेरी प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात नहीं मिल रहे थे, मैंने उन्हें उसके बैग में पाया.

1 साल भी नहीं चली सोफिया की शादी, पति को शैतान कह निकाला

सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात थी जब मैंने उसे अपनी एक्स वाइफ के साथ चैट‍िंग करते देखा. उसने शादी की रिंग भी वापस नहीं की है, उसने वापस करने से मना भी कर दिया है. लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि उसकी कीमत 10 लाख रुपये है. मैंने उसे मेरी सगाई की अंगूठी और रोलेक्स घड़ी बेचते हुए पकड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement