Advertisement

सीएम पर्रिकर के निधन के बाद मोदी बायोपिक का पोस्टर लॉन्च कैंसिल

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का दूसरा पोस्टर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 18 मार्च को रिलीज करने वाले थे. लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग की डेट आगे बढ़ा दी गई है. यह फैसला गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद लिया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म का पोस्टर पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

इन दिनों विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में विवेक प्रधानमंत्री का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इसका पहला पोस्टर काफी समय पहले जारी हो चुका है. फिल्म का दूसरा पोस्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 18 मार्च को रिलीज करने वाले थे. लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग की डेट आगे बढ़ा दी गई है. यह फैसला गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद लिया गया है. हालांकि, यह खुलासा नहीं हुआ है कि अब दूसरा पोस्टर कब जारी किया जाएगा.

Advertisement

मनोहर पर्रिकर काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. हाल में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. इस दौरान उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद वे नहीं बच सके. मनोहर पर्रिकर चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा उन्होंने देश के रक्षा मंत्री की भूमिका भी निभाई थी.

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक मल्टीस्टारर है. इसका निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. यह अगले माह 12 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में मनोज जोशी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका में नजर आएंगे. इसमें बोमन ईरानी प्रसिद्ध बिजनेसमैन रत्न टाटा का रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में दर्शन कुमार, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा जैसे सितारे भी नजर आएंगे. फिल्म में नरेंद्र मोदी के संघर्ष से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement