Advertisement

PM मोदी बायोपिक: जावेद अख्तर के बाद इस गीतकार ने लगाया गंभीर आरोप

निर्देशक ओमंग कुमार की आगामी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है.  ट्रेलर आने के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. गीतकार समीर ने फिल्म की क्रेडिट लाइन में अपने नाम पर आपत्ति जाताई है.

समीर समीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

निर्देशक ओमंग कुमार की आगामी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक है. इसमें विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. हाल ही में होली के मौके पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर रिलीज होने के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार को जावेद अख्तर ने फिल्म में अपने नाम को देखकर नाराजगी जताई थी. अब गीतकार समीर ने भी फिल्म में अपने नाम पर आपत्ति जताई है.

Advertisement

समीर ने ट्वीट कर लिखा- मुझे हैरत है अपना नाम पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म में देखकर. मैंने ऐसी किसी फिल्म में कोई गाना नहीं लिखा है. बता दें कि फिल्म की क्रेडिट लाइन में समीर का नाम है.

जावेद ने क्या कहा था?

जावेद अख्तर ने एक ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म पर हैरानी जताई थी. जावेद अख्तर ने लिखा- 'मैं फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर हैरान हूं. मैंने फिल्म के लिए कोई भी गाना नहीं लिखा है.' जावेद के नाम का भी फिल्म की क्रेडिट लाइन में उल्लेख है.

महज 30 सेकेंड में विवेक ने फिल्म के लिए कर दी हां

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, विवेक ओबेरॉय ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट को हां कहने में मुझे एक मिनट भी नहीं लगा. विवेक ने कहा- जब कई लोग पीएम मोदी पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे थे तो उस समय निर्माता संदीप सिंह ने इसे बनाने का फैसला किया. एक्टर ने कहा कि जब उन्हें इसके लिए संपर्क किया गया तब फिल्म के लिए हां कहने में मुझे 30 सेकेंड लगे.

Advertisement

फिल्म लोकसभा चुनाव 2019 के फर्स्ट फेज के इलेक्शन से पहले यानी 5 अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement