Advertisement

बॉलीवुड में एंट्री को तैयार है गोव‍िंदा का बेटा यशवर्धन

Govinda son Bollywood entry बॉलीवुड में इ‍न द‍िनों स्टार किड्स की एंट्री तेजी से हो रही है. जाह्नवी कपूर, सारा अली खान के बाद अब ह‍िंदी स‍िनेमा में हीरो नंबर 1 गोव‍िंदा के बेटे यशवर्धन की एंट्री होने जा रही है.

बेटे यशवर्धन के साथ गोव‍िंदा  PHOTO: इंस्टाग्राम बेटे यशवर्धन के साथ गोव‍िंदा PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

Govinda son Bollywood entry बॉलीवुड में इ‍न द‍िनों स्टार किड्स की एंट्री तेजी से हो रही है. जाह्नवी कपूर, सारा अली खान के बाद अब ह‍िंदी स‍िनेमा में हीरो नंबर 1 गोव‍िंदा के बेटे यशवर्धन की एंट्री होने जा रही है. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक यशवर्धन इन द‍िनों बॉलीवुड में आने से पहले खास ट्रेन‍िंग ले रहे हैं. वो अपना डेब्यू सक्सेसफुल बनाना चाहते हैं.

Advertisement
एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताब‍िक यशवर्धन की बॉलीवुड में एंट्री का अंदाजा सोशल मीड‍िया पर शेयर हुई उनकी तस्वीरों के साथ लगाया जा रहा है. यशवर्धन सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव हैं. वैसे गोव‍िंदा की बेटी नर्मदा बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली. नर्मदा ने बॉलीवुड में आने से पहले अपना नाम भी बदलकर टीना आहूजा कर ल‍िया था. 2015 में टीना ने सेकेंड हैंड हसबैंड फिल्म से एंट्री की थी. इस फिल्म से पहले टीना ने कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकराए थे. हालांकि बॉलीवुड में असफलता हाथ लगने के बाद टीना ने पंजाबी फिल्मों की तरफ रुख किया.

गोव‍िंदा के फिल्मी कर‍ियर पर नजर डालें तो हाल ही में गोव‍िंदा की फिल्म रंगीला राजा र‍िलीज हुई है. फिल्म का बॉक्स ऑफ‍िस न‍िराशजनक रहा. गोव‍िंदा बीते द‍िनों कई र‍िएल‍िटी शो में नजर आ चुके हैं. कर‍ियर के ग‍िरते ग्राफ पर गोव‍िंदा ने बीते द‍िनों एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं इंडस्ट्री में किसी ग्रुप का ह‍िस्सा नहीं रहा. यही वजह है कि मुझे काम मिलने में परेशानी होने लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement