Advertisement

अब इस एक्ट्रेस ने छोड़ा कसौटी जिंदगी की, करण सिंह ग्रोवर हैं वजह!

एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की में इन दिनों उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शो में मिस्टर बजाज का रोल प्ले करने वाले करण सिंह ग्रोवर ने सीरियल छोड़ दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब करण के बाद एक और स्टार शो छोड़ रहा है.

करण सिंह ग्रोवर करण सिंह ग्रोवर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की में इन दिनों उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रहा. शो में मिस्टर बजाज का रोल प्ले करने वाले करण सिंह ग्रोवर ने सीरियल छोड़ दिया है. हालांकि, वो शो में वापसी भी कर सकते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब करण के बाद एक और स्टार शो छोड़ रहा है.

Advertisement

क्यों शो छोड़ रही सोन्या?

आईबी टाइम्स ने स्पॉटबॉय के हवाले से लिखा- शो में तनवी का रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस सोन्या अयोद्धया सीरियल छोड़ रही हैं. करण के शो छोड़ने के बाद सीरियल में उनकी फैमिली को भी गायब कर दिया जाएगा. बिना करण के शो में उनकी फैमिली के लिए कुछ एक्सप्लोर करने के लिए नहीं होगा. सोन्या का कैरेक्टर भी खत्म हो जाएगा.

जल्द शादी करेंगी सोन्या

बता दें कि सोन्या जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सोन्या ने खुद इसकी जानकारी दी. इस खबर को कंफर्फ करते हुए सोन्या ने कहा- हमने अभी शादी की डेट फिक्स नहीं की है. लेकिन 6 महीने में शादी हो जाएगी. हम दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते हैं. एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड हर्ष सिमोर से शादी करने जा रही हैं.

Advertisement

डायन का रोल कर आई थी चर्चा में

वर्क फ्रंट पर सोन्या कसौटी जिंदगी की में तनवी का किरदार निभा रही हैं. शो में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने सीरियल नजर में डायन रूबी (एक वैंप) का किरदार निभाया था. शो में उनके नेगेटिव रोल की काफी सराहना हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement