Advertisement

मैथ्स जीनियस का रोल निभाने वाली विद्या बालन ने शेयर की अपनी मार्कशीट

विद्या बालन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की और इस फोटो में वे अपनी मार्कशीट के साथ नजर आईं. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- मैं जीनियस नहीं थी लेकिन मैं अच्छी तो थी. मेरा रिजल्ट उतना भी बुरा नहीं है क्यों?

विद्या बालन सोर्स इंस्टाग्राम विद्या बालन सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

मैथ्य जीनियस शकुंतला देवी पर हाल ही में बायोपिक रिलीज हुई थी. शकुंतला देवी को उनकी क्षमताओं के चलते ह्यूमन कंप्यूटर भी कहा गया. इस फिल्म में विद्या बालन ने शकुंतला देवी का किरदार निभाया है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है और इसे फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. विद्या ने हाल ही में अपनी मार्कशीट भी शेयर की है.

Advertisement

विद्या ने अपनी एक तस्वीर शेयर की और इस फोटो में वे अपनी मार्कशीट के साथ नजर आईं. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- मैं जीनियस नहीं थी लेकिन मैं अच्छी तो थी. मेरा रिजल्ट उतना भी बुरा नहीं है क्यों? आप भी अपने मैथ्य मार्क्स कमेंट सेक्शन में बताएं और एमेजॉन प्राइम पर देखें शकुंतला देवी. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि विद्या के अंग्रेजी में 78, फ्रेंच में 87 और हिंदी में 74 नंबर हैं. वही साइंस और मैथ्य में उनके मार्क्स 150 में से थे. इन दोनों विषयों में विद्या ने क्रमश 128 और 126 नंबर हासिल किए थे.

मेरे करियर के सबसे जटिल किरदारों में से एक था शकुंतला का रोल: विद्या

विद्या ने इस किरदार की तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा था कि फिल्म की डायरेक्टर अनु मेनन ने शकुंतला देवी की बेटी और दामाद से हर वो जानकारी हासिल की जिसकी हमें जरूरत थी और फिर मैंने उस जानकारी को सुना, देखा, समझा और फिर धीर-धीरे मैं समझने लगी कि वो किस तरह की इंसान थीं. मैंने जितना उनको समझा वो दिल खोलकर जीना जानती थीं और उन्होंने अपनी शर्तों पर अपनी लाइफ को जिया. मैं सच कहूं तो ये रोल मेरे लिए आसान नहीं था और ये रोल मेरा अब तक का सबसे जटिल कैरेक्टर था लेकिन मुझे ये रोल करने में मजा बड़ा आया.

Advertisement

गौरतलब है कि इस फिल्म में विद्या के अलावा अमित साध और सान्या मल्होत्रा जैसे सितारे भी नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement