Advertisement

PM नरेंद्र मोदी ने कहा How's the Josh, और दूसरे हफ्ते ज्यादा कमाने लगी URI

प्रधानमंत्री का बोला ये कोट पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. माना जा सकता है कि इससे उरी को जबरदस्त चर्चा मिली है. इस चर्चा का फायदा टिकट खिड़की पर नजर आ रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी-विक्की कौशल (फोटो: इंस्टाग्राम) पीएम नरेंद्र मोदी-विक्की कौशल (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

उरी : दि सर्जिकल स्ट्राइक 2019 पहली ब्लॉकबस्टर मूवी है. इसकी अबतक की कमाई से ट्रेड पंडित भी हैरान हैं. पहले माना जा रहा था कि फिल्म हिट हो सकती है, लेकिन इस तरह की कमाई का अनुमान नहीं लगाया गया था. पिछले दो साल में बॉक्स ऑफिस पर अबतक के ट्रेंड को देखें तो ऐसा पहली बार हुआ जब किसी फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे वीक में, पहले वीक से भी ज्यादा कमाई की हो. बॉक्स ऑफिस के लिहाज से ये अपनी तरह का 'दुर्लभ' उदाहरण है.  

Advertisement

दूसरे वीकेंड में रिलीज वीकेंड से ज्यादा कमाई होने की कई वजहें हैं. लेकिन एक वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं. दरअसल, पिछले दिनों शनिवार को मोदी ने मुंबई में इंडियन सिनेमा के नेशनल म्यूजियम के उद्घाटन कार्यक्रम में फिल्म जगत को संबोधित करते हुए आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी में विक्की कौशल के एक संवाद को दोहराया, "How's The Josh."

इसके बाद प्रधानमंत्री का बोला ये कोट पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. माना जा सकता है कि इससे उरी को जबरदस्त चर्चा मिली है. इस चर्चा का फायदा टिकट खिड़की पर नजर आ रहा है. उरी ने पहले वीकेंड में जहां, 35.73 करोड़ कमाए थे, दूसरे वीकेंड की कमाई 37.96 करोड़ रुपये है. दूसरे वीकेंड की कमाई ज्यादा है.

वैसे फिल्म को लेकर पहले से ही काफी अच्छा वर्ड ऑफ माउथ बना हुआ है. पिछले शुक्रवार को चार नई फ़िल्में रिलीज हुईं, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी उसमें नहीं है. दूसरी बात रिपब्लिक डे वीक से पहले आर्मी ड्रामा में सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी लोगों को भा रही है. बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को उरी से बेहतर विकल्प भी नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement

कह सकते हैं कि बॉक्स ऑफिस खाली होने, वर्ड ऑफ माउथ और मोदी के कोट के बाद एक बार फिर बने बज की वजह से फिल्म को दूसरे हफ्ते भी हाथोहाथ लिया जा रहा है. विक्की कौशल, परेश रावल, मोहित रैना और यामी गौतम की भूमिका से सजी फिल्म अब तक भारतीय बाजार में 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है.

अब तक इस तरह हुई कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 7.66 करोड़, शनिवार को 13.24 करोड़, रविवार को 17.06 करोड़ की कमाई की. शुक्रवार की कमाई को छोड़ दें तो दूसरे हफ्ते में शनिवार और रविवार को आया कलेक्शन पहले हफ्ते के संबंधित दिनों से ज्यादा है. दूसरे हफ्ते का कुल वीकेंड कलेक्शन तो ज्यादा ही है. भारतीय बाजार में अब तक फिल्म की कुल कमाई 108.90 करोड़ हो चुकी है. लीड हीरो के रूप में 100 करोड़ या अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये विक्की की पहली फिल्म है.

फिल्म की कहानी भारतीय सेना की ओर से कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस पार की गई सच्ची घटना पर आधारित है. फिलहाल टिकट खिड़की पर कमाई का जो ट्रेंड है उसे देखते हुए माना जा सकता है कि रिपब्लिक वीक में भी उरी की कमाई रुकने वाली नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement