Advertisement

Shah Rukh Khan की Zero: आखिरी बार श्रीदेवी को देख भावुक हुए फैंस

श्रीदेवी के चाहने वालों को उन्हें आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म जीरो में देखने का मौका मिल रहा है. इसमें श्रीदेवी का कैमियो रोल है. सिनेमाहॉल में श्रीदेवी को देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर ढेरों ट्विटर रिएक्शन सामने आए हैं.  कई लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ श्रीदेवी की एक झलक पाने के लिए ही जीरो देखने गए थे.

करिश्मा कपूर, शाहरुख खान, श्रीदेवी, आलिया भट्ट (इंस्टाग्राम) करिश्मा कपूर, शाहरुख खान, श्रीदेवी, आलिया भट्ट (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी का इस साल फरवरी में निधन हुआ था. बॉलीवुड की चांदनी के यूं अचानक अलविदा कहने से फैंस और सेलेब्स सदमे में आ गए थे. श्रीदेवी के चाहने वालों को उन्हें आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म जीरो में देखने का मौका मिल रहा है. इसमें श्रीदेवी का कैमियो रोल है. ये उनकी आखिरी फिल्म थी. सिनेमाहॉल में श्रीदेवी को देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ढेरों ट्विटर रिएक्शन सामने आए हैं. फैंस श्रीदेवी को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर देखने के बाद अपनी आंखों को नम होने से रोक नहीं पाए. ट्विटर पर फैंस श्रीदेवी को याद करते हुए भावुक हो रहे हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ श्रीदेवी की एक झलक पाने के लिए ही जीरो देखने गए थे.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा- ''मैं घटिया मूवी जीरो को देखने सिर्फ श्रीदेवी की वजह से गया था. मैं उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखना चाहता था.'' दूसरे यूजर ने लिखा- ''श्रीदेवी को आखिरी बार स्क्रीन पर देखकर थियेटर में मौजूद सभी लोग गमगीन हो गए थे.'' एक्ट्रेस के कैमियो को लोग मैजिकल बता रहे हैं.

बता दें, इस स्पेशल गाने को रिलीज से पहले काफी सीक्रेट रखा गया था. सिर्फ श्रीदेवी ही नहीं गाने में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर भी कैमियो रोल में हैं.

Advertisement

शाहरुख खान की मूवी जीरो 21 दिसंबर को रिलीज हुई है. फिल्म में किंग खान मेरठ के बउआ सिंह के किरदार में हैं, जो कद से बौना है. करीब 6 साल बाद शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की जोड़ी साथ आई है. हालांकि बड़े बजट की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ग्राफ दिनोंदिन गिरता जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement