Advertisement

शाहरुख के बाद आमिर खान संग काम करेंगे कॉमेडियन एक्टर योगी बाबू? ऐसा होगा किरदार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कॉमेडियन एक्टर योगी बाबू ने पिछले कुछ सालों में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में काम किया था. अब खबरें आ रही हैं कि उनके हाथ एक और बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट लगा है.

योगी बाबू और आमिर खान योगी बाबू और आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कॉमेडियन एक्टर योगी बाबू ने पिछले कुछ सालों में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में काम किया था. अब खबरें आ रही हैं कि उनके हाथ एक और बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट लगा है. बताया जा रहा है कि वह आमिर खान की अगली मूवी लाल सिंह चड्ढा में नजर आ सकते हैं. यह फिल्म डायरेक्टर Robert Zemeckis की 1994 में रिलीज हुई फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है. इसने कई सारे ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी बाबू को आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में एक रोल के लिए अप्रोच किया गया है. मेकर्स उन्हें Bubba के कैरेक्टर के लिए कास्ट करना चाहते हैं जो वियतनाम युद्ध में फॉरेस्ट गंप के साथ मर जाता है. फिलहाल इसे लेकर मेकर्स और एक्टर के बीच बातचीत चल रही है. इस कैरेक्टर को फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है.

बता दें कि योगी बाबू का असली नाम बाबू था. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत फिल्म योगी से की थी. इसमें उनका छोटा सा रोल था. इस फिल्म के बाद उन्होंने अपना नाम योगी बाबू कर लिया. योगी ने लगभग 100 कॉलीवुड मूवी में काम किया है. पिछले एक दशक में वह सुपरस्टार विजय, अजीत और सूर्या जैसे अन्य बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement

एक्टर को फिल्म Kolamvau Kokila से बड़ी पहचान मिली थी. उनका गाना Kalyana Vayasu बड़ा हिट साबित हुआ था. उन्होंने गुरखा और हाल ही में रिलीज फिल्म जोम्बी जैसी फिल्मों में लीड रोल भी प्ले किया है.

गौरतलब है कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन 'सीक्रेट सुपरस्टर' फेम अद्वैत चंदन कर रहे हैं. इसमें करीना कपूर फीमेल लीड में दिखेंगी. फिल्म में अपने किरदार के लिए आमिर खान अपना वजन घटा रहे हैं. इसमें दोनों सितारों के अलावा विजय सेतुपती, विवेक मुशरान, मानव गोहिल और विवेक गर्ग जैसे सितारे नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement