Advertisement

वरुण धवन के बाद कुणाल खेमू को मुंबई पुलिस की फटकार, कटा चालान

वरुण धवन के बाद कुणाल खेमू का कटा चलान, मुंबई पुलिस ने तस्वीर पोस्ट करके दी चेतावनी.

कुणाल खेमू कुणाल खेमू
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 21 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

पिछले दिनों ही बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन द्वारा रोड के बीचोबीच फैन के साथ सेल्फी लेने को लेकर चालान कटा था. अब एक्टर कुणाल खेमू के खि‍लाफ मुंबई पुलिस ने चालान जारी किया है.

मुंबई पुलिस ने कुणाल खेमू को बाइक चलाते हुए हेलमेट नहीं पहनने को लेकर चालान जारी किया है. कुणाल खेमू ने एक फोटो पोस्ट करके इसके लिए माफी भी मांगी है.

Advertisement
किस पर गई हैं इनाया की खूबसूरत आंखें? कुणाल खेमू ने बताया

कुणाल खेमू ने अपने इस पोस्ट में बिना हेलमेट के बाइक राइड करते हुए तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, मैंने जब ये तस्वीर देखी तो ईमानदारी से कहता हूं कि‍ ये मेरे लिए बेहद शर्मनाक था. मुझे वाइक्स से बहुत प्यार है और मैं रोजाना इसे चलाता हूं वो भी हेलमेट पहनकर. लेकिन चाहे ये कोई लॉन्ग राइड हो या कुछ दूर ही जाना हो हेलमेट हमेशा पहनना चाहिए. मैं माफी मांगता हूं, मैं कोई गलत उदाहरण सेट नहीं करना चाहता.'

इस घटना पर मुंबई पुलिस ने कुणाल की बिना हेलमेट वाली तस्वीर को लेकर ट्वीट किया है, 'आपको बाइक्स पसंद हैं, हमे हर नागरिक की सुरक्षा पसंद करते हैं. आशा है कि अगली बार ऐसा ना हो. ई-चालान भेज दिया गया है.'

Advertisement

इसी तरह मुंबई पुलिस ने पहले भी एक्टर वरुण धवन को सड़क पर खतरनाक तरीके से सेल्फी लेने के लिए फटकार लगाई थी. इसके साथ ही वरुण को ई-चालान भी भेजा गया था. इस हरकत पर पुलिस के कड़े रुख के बाद वरुण ने माफी भी मांगी थी.

तैमूर No Photo day मूड में दिखे, लेकिन हमशक्ल बहन इनाया एक्टिव मूड में

मुंबई पुलिस ने इस घटना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- वरुण धवन ये एंडवेंचर सिल्वर स्क्रीन पर अच्छे लगते हैं, लेकिन मुंबई की सड़कों पर नहीं. आपने अपनी, आपके फैन की और कुछ और लोगों की जान जोखिम में डाली. हम आपके जैसे एक जिम्मेदार मुंबईकर और यूथ आयकन से इससे ज्यादा की उम्मीद करते हैं. ई-चालान आपके घर पहुंच रही होगी. इसके बाद हम और कड़ी कार्रवाई करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement