Advertisement

क्या विराट-अनुष्का की तर‍ह शादी करने वाले हैं दीपिका-रणवीर? सगाई की चर्चा

विराट अनुष्का की शादी के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की चर्चा जोरों पर, श्रीलंका में 5 जनवरी को हो सकती है सगाई.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

लग रहा है बॉलीवुड फैन्स के लिए विराट अनुष्का की शादी के बाद एक और बड़ा जश्न मनाने का वक्त आने वाला है. अनुष्का विराट की शादी के बाद अब बी टाउन कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. चर्चा है कि इस शुक्रवार दीपिका के बर्थडे पर रणवीर-दीपिका सगाई कर सकते हैं.

Advertisement

रणवीर की गोद में दिखीं दीपिका, INTIMATE वीडियो हो रहा है VIRAL

इस 5 जनवरी को बॉलीवुड टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 32 साल की हो जाएंगी. खबरों के मुताबिक, अपने कथि‍त बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह संग दीपिका बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए श्रीलंका में हैं. इस जोड़ी के पावर कपल कपल विराट और अनुष्का की तरह ही गुपचुप सगाई करने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा खास बात ये भी थी कि जब पिछले साल अगस्त में विराट और अनुष्का श्रीलंका ट्र‍िप पर थे तभी उनके फैमिली गुरू ने इस कपल की वेडिंग डेट श्रीलंका में ही फाइनल की थी.

दीपिका-रणवीर की शादी को लेकर हो रही चर्चाओं की मानें तो, मालदीव के लग्जरी रिजॉर्ट में दोनों ने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है और अब इसके बाद श्रीलंका में दीपिका केबर्थडे सेलिब्रेशन का प्लान है. बर्थडे पार्टी के बाद ही दोनों की सगाई सेरेमनी का आयोजन भी हो सकता है.

Advertisement

साल 2013 से एक दूसरे को डेट कर रही ये जोड़ी पांच साल से साथ है. बीच में दोनों के ब्रेकअप और फिर पैच अप की खबरें भी खूब छाईं रहीं थीं.

सामने आया VIDEO, रणवीर ने किया दीपिका से प्यार का इजहार

कुछ समय पहले ही रणवीर ने सरेआम एक चैट शो के दौरान दीपिका के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. ऑन एयर हुए वीडियो में रणवीर ने दीपिका के लिए कहा, तुम्हारे जैसा कोई भी नहीं हैं, भगवान तुम्हारा भला करे, तुमसे बहुत प्यार करता हूं.'

फिल्म पद्मावती में नजर आने वाले रणवीर और दीपिका की इस फिल्म को भी विवादों के बाद अब सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. फिल्म में कुछ सीन्स, गाने और टाइटाल में बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं.

अगर रणवीर-दीपिका इस साल शादी के बंधन में बंधते हैं तो ये यकीनन साल 2018 की सबसे बड़ी शादी बनने वाली है. अब विराट अनुष्का की शादी के हैंगोवर को उतारने का वक्त आ गया है और दीपिका रणवीर की वेडिंग के लिए वॉर्म अप होने के लिए कमर कसने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement