Advertisement

शॉवर लेते हुए अजय देवगन ने सुनी इस फिल्म की स्क्र‍िप्ट, 30 सेकेंड में हुई फाइनल

आजतक के महामंच एजेंडा आजतक 2019 का आगाज सोमवार 16 दिसंबर को हुआ. सेशन यू, मी और हम में बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल अजय देवगन और काजोल ने शिरकत की. अजय ने बताया कि उन्हें फिल्म जख्म का ऑफर कैसे मिला था.

अजय देवगन (Photo credit: Chandradeep Kumar) अजय देवगन (Photo credit: Chandradeep Kumar)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

दो दिन तक चलने वाले आजतक के महामंच एजेंडा आजतक 2019 का आगाज 16 दिसंबर को हुआ. सेशन यू, मी और हम में बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल अजय देवगन और काजोल ने शिरकत की. उनके सेशन को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. इवेंट में अजय देवगन ने बताया कि उन्हें फिल्म जख्म का ऑफर कैसे मिला था.

अजय देवगन को कैसे ऑफर हुई थी फिल्म जख्म?

Advertisement

अजय देवगन ने ये मजेदार किस्सा बताते हुए कहा- मैं सुबह-सुबह हैदराबाद में शूट कर रहा था. तब फोन नहीं हुआ करते थे. मैं होटल के बाथरूम में शॉवर ले रहा था, तब होटल का फोन बजा. भट्ट साहब का फोन था. उन्होंने कहा मैं आखिरी फिल्म बना रहा हूं, इसके बाद डायरेक्ट नहीं करूंगा. ये फिल्म मेरे दिल के करीब है. उन्होंने मुझे 30 सेकंड में फिल्म का आइडिया बताया.

''मैं उनसे बार बार कह रहा था कि मैं शॉवर में हूं, नहा रहा हूं. लेकिन वे बोले ही जा रहे थे. फिर उन्होंने आधी बात बोली और मैंने कहा ठीक है मैं ये फिल्म कर रहा हूं और फोन रख दिया. फिर शूट पर गया तो स्क्रिप्ट कमाल की थी. मैंने उनसे एक ही बात कही कि इस फिल्म में मैं परफॉर्म नहीं करना चाहता बस फील करना चाहता हूूं.''

Advertisement

बता दें, महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म जख्म के लिए अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. ये फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन के अलावा पूजा भट्ट, सोनाली बेंद्रे, कुणाल खेमू, नागार्जुन अहम रोल में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement