Advertisement

कंट्रोवर्सी पर मीका सिंह का मजेदार जवाब, करता तो नहीं, बस हो जाती है

मीका सिंह अक्सर विवादों में छाए रहते हैं. जब एजेंडा आज तक 2019 में उनसे पूछा गया कि क्यों उनके नाम पर इतना विवाद होता है? तो जानें मीका सिंह ने क्या मजेदार जवाब दिया.

मीका सिंह मीका सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने एजेंडा आज तक 2019 में शिरकत की. मीका सिंह के सेशन को विक्रांत गुप्ता ने मॉडरेट किया. मीका सिंह अक्सर विवादों में छाए रहते हैं. जब इवेंट में उनसे पूछा गया कि क्यों उनके नाम पर इतना विवाद होता है? तो जानें मीका सिंह ने क्या मजेदार जवाब दिया.

मीका सिंह ने कहा- ये ऊपर वाले की बड़ी कृपा है कि कंट्रोवर्सी चलती रहती हैं. मुझे अच्छा लगता है कि ज्यादातर लोग अपने आप को अच्छा दिखाते हैं, अच्छी बातें करते हैं, उसके बाद भी फैंस उनसे निराश रहते हैं, उन्हें पूछते नहीं हैं. लेकिन मेरे फैंस कमाल के हैं. विवाद के बाद भी वे मुझे प्यार करते हैं. मुझे आज तक समझ नहीं आया कि मेरी कंट्रोवर्सी क्यों हो जाती है. कई बार रूम में बैठा होता हूं तो सोचता हूं कुछ हो ना जाए. फिर पता चलता है कुछ हो गया है.

Advertisement

मीका सिंह पर कब-कब हुए विवाद?

सिंगर मीका सिंह 2006 में राखी सावंत को एक पार्टी में जबरदस्ती किस कर चर्चा में आए थे. 2015 में एक लाइव इवेंट के दौरान मीका ने गुस्से में आकर एक डॅाक्टर को थप्पड़ मार दिया था. मीका के खिलाफ 2014 में हिट एंड रन केस दर्ज हुआ था. उनपर कस्टम चोरी का आरोप भी लग चुका है. मीका पर एक ब्राजीलियन युवती ने आपत्त‍िजनक तस्वीरें भेजने का आरोप लगाया था. इस मामले में दुबई पुलिस ने मीका को हिरासत में लिया था.

पिछले दिनों पाकिस्तान में एक शादी के दौरान परफॉर्मेंस देने के बाद मीका ट्रोल हुए थे. सिंगर पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) और FWICE ने बैन भी लगाया था. हालांकि बाद में मीका सिंह के माफी मांगने के बाद मामला रफा दफा हो गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement