Advertisement

सोनम से लेकर अनिल कपूर तक, आनंद अहूजा को परिवार ने यूं कहा हैप्पी बर्थडे

सोनम कपूर ने पति आनंद अहूजा के जन्मदिन पर कई तस्वीरें शेयर की है. आनंद के नाम एक खास मैसेज लिखा है. हैप्पी बर्थडे, दुनिया के सबसे दयालु, सबसे आइडियल पर्सन. तुम सबसे अच्छी चीज हो जो मेरे साथ हुई. मैं आशा करती हूं तुम अपने सपने पूरे करो. तुम सबसे बेहतर हो.

सोनम कपूर- आनंद अहूजा सोनम कपूर- आनंद अहूजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

सोनम कपूर और आनंद अहूजा दोनों की फेयरटेल लव स्टोरी हमेशा ही चर्चा में रहती है. सोशल मी‍डिया पर दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री तस्वीरों में कई बार देखी जाती है. सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर आनंद संग कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करने की खास वजह है आनंद अहूजा का बर्थडे.

सोनम कपूर ने आनंद अहूजा के जन्मदिन पर कई तस्वीरें शेयर की है. आनंद के नाम एक खास मैसेज लिखा है. हैप्पी बर्थडे, दुनिया के सबसे दयालु, सबसे आइडियल पर्सन. तुम सबसे अच्छी चीज हो जो मेरे साथ हुई. मैं आशा करती हूं तुम अपने सपने पूरे करो. तुम सबसे बेहतर हो. सोनम की पोस्ट पर आनंद अहूजा ने कमेंट करते हुए लिखा है, मेरे पास ये तस्वीरें क्यों नहीं हैं. तुम बेस्ट हो. तुम्हारे साथ हर दिन जन्मदिन है. #EverydayPhenomenal

Advertisement

अनिल कपूर ने अपने दामाद आनंद अहूजा की बास्केटबाल खेलते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, जिस दिन तुम हमारी जिंदगी में आए, तुमने हमारी लाइफ, दिल को खुश कर दिया है. तुम पर गर्व करने के और शुक्र‍िया कहने की बहुत सी वजहें हैं. हैप्पी बर्थडे बेटा.

अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने अपने दामाद को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे आनंद.

रिया कपूर ने आनंद को बधाई देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे आनंद अहूजा, तुम मेरा परिवार हो. मुझे नहीं पता तुम कैसे मैनेज करते हो इतना नैचुरल रहना. दुनिया के सबसे शांत रहने वाले शख्स को जन्मदिन मुबारक."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement