Advertisement

'एयरलिफ्ट' ने 4 दिन में किया 50 करोड़ का आंकड़ा पार

अक्षय कुमार की फिल्‍म 'एयरलिफ्ट' को बॉक्‍स ऑफिस पर भी बहुत अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज वाले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.

फिल्म 'एयरलिफ्ट' फिल्म 'एयरलिफ्ट'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

अभिनेता अक्षय कुमार और निमरत कौर अभिनीत फिल्म 'एयरलिफ्ट' ने रिलीज होने के बाद पहले सप्ताह में ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की है.

इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद पहले सप्ताह में ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्व‍ीट किया, 'एयरलिफ्ट ने बेहतरीन कमाई की है. शुक्रवार 12.35 करोड़ रुपये, शनिवार 14.60 करोड़, रविवार 17.35 करोड़, सोमवार 10.40 करोड़. फिल्म की कुल कमाई 54.70 करोड़ रुपये.

Advertisement
3 दिन में कमाए 44.30 करोड़ रुपये
ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार , फिल्म को आलोचकों और फिल्म प्रेमियों दोनों से बहुत ही अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. तरण आदर्श ने एक और ट्वीट किया, 'हर दिन के साथ फिल्म और भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. शनिवार को फिल्म ने 14.60 रुपये, रविवार को 17.35 रुपये के साथ कुल 44.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.' यह फिल्म 1990 के दशक में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों को वहां से बाहर निकालने के अभियान पर आधारित है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement