Advertisement

दीपवीर के र‍िसेप्शन में फिसला ऐश्वर्या का पैर, श्वेता ने संभाला

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह के र‍िसेप्शन में शन‍िवार रात बॉलीवुड के कई बड़े स‍ितारे नजर आए. लेकिन पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन की पैर स्ल‍िप होते-होते बच गया. इसका वीड‍ियो वायरल हो रहा है.

दीपवीर के र‍िसेप्शन में पहुंचा बच्चन परि‍वार दीपवीर के र‍िसेप्शन में पहुंचा बच्चन परि‍वार
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह के र‍िसेप्शन में शन‍िवार रात बॉलीवुड के कई बड़े स‍ितारे नजर आए. पार्टी में दीप‍िका और रणवीर ने रेड और ब्लैक लुक में ड्रेसअप किया था. पूरी पार्टी में अपने स्टाइल‍िश लुक के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में रही बच्चन फैमिली.

अब इस पार्टी की एक दूसरी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि पार्टी में ऐश्वर्या राय ग‍िरते-ग‍िरते बच गईं, उन्हें श्वेता बच्चन ने मौके पर संभाल ल‍िया. इस मोमेंट का एक वीड‍ियो सोशल मी‍ड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, हुआ यूं कि ऐश्वर्या अपने पर‍िवार के साथ फोटोशूट के लिए आईं तभी फ्लोर पर उनका पैर लड़खड़ा गया. ठीक इसी वक्त श्वेता बच्चन ने फौरन अपना हाथ देकर ऐश्वर्या को संभाल ल‍िया. ऐश्वर्या पार्टी में लहंगा पहनकर पहुंची थीं.  उनके साथ श्वेता बच्चन, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन भी नजर आए.

दीपवीर के र‍िसेप्शन में अमिताभ बच्चन का डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है. अमिताभ और रणवीर ने वेड‍िंग पार्टी में जमकर डांस किया. सोशल मीड‍िया पर वायरल वीड‍ियो में रणवीर की र‍िक्वेस्ट पर अमिताभ आइकॉन‍िक सॉन्ग 'जुम्मा चुम्मा' पर डांस करते दिखे.

बता दें कि इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को शादी का जश्न मनाने के बाद "दीपवीर" ने तीन र‍िसेप्शन का आयोजन किया. इनमें एक र‍िसेप्शन बेंगलुरू में और दो मुंबई में हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement