Advertisement

ऐश्वर्या राय बोलीं- मीडिया को सिर्फ बाइट्स और फोटो से मतलब

पिछले साल ऐश्वर्या राय बच्चन को अपने पिता के जन्मदिन पर मीडिया पर गुस्सा होते हुए देखा गया था. उस घटना के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा है कि मुझे पता था कि अगले दिन हेडलाइन यही होने वाली है कि ऐश्वर्या ने मीडिया पर अपना आपा खोया.

2017 में इवेंट के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन 2017 में इवेंट के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

पिछले साल ऐश्वर्या राय बच्चन को अपने पिता के जन्मदिन पर मीडिया पर गुस्सा होते हुए देखा गया था. उस घटना के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा है कि मुझे पता था कि अगले दिन हेडलाइन यही होने वाली है कि ऐश्वर्या ने मीडिया पर अपना आपा खोया.

दरअसल, पिछले साल ऐश्वर्या के पिता कृष्णाराज राय का निधन हो गया था. नवंबर में उनके ज्नमदिन पर ऐश्वर्या ने 100 बच्चों की सर्जरी को स्पॉन्सर करने का ऐलान किया था. इसी सिलसिले में वो एक एनजीओ द्वारा आयोजित एक इवेंट में अस्पताल में बच्चों से मिलने अपनी मां वृंदा राय और बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं.

Advertisement

वुमंस डे पर अमिताभ की बधाई, फैमिली फोटो में बेटी, पर बहू गायब

इसी इवेंट के दौरान मीडिया और फोटोग्राफर्स ने एक्ट्रेस की तस्वीरें क्लि‍क करनी शुरू कर दी थी. वो बार-बार ऐश्वर्या से बाइट मांग रहे थे. ऐश्वर्या ने बार-बार मीडिया से चुप रहने को कहा लेकिन कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था. आखि‍रकार मीडिया के इस तरह के बर्ताव के चलते ऐश्वर्या की आंखों में आंसू आ गए और वह रोने लगीं.

उन्होंने मीडिया से कहा था- प्लीज, बंद करिए ये सब. यह कोई प्रीमियर नहीं है. यह कोई पब्लिक इवेंट नहीं है. प्लीज थोड़ा सम्मान दिखाइए.

सलमान के लिए ऐश्वर्या ने छोड़ दिया था पैरेंट्स का घर

इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा- इसे समझाना थोड़ा मुश्किल है. मैं समझ सकती हूं उस समय क्या हो रहा था. मीडिया को तस्वीरें और बाइट चाहिए थी, लेकिन उस कमरे में बहुत से बच्चे और उनके माता-पिता थे और कमरा छोटा था. मुझे इन सब की आदत है, लेकिन वो बच्चे और पेरेंट्स इन सब से घबरा गए थे. इसके बाद ही मैंने बोला.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- मुझे पता था कि अगले दिन हेडलाइन्स क्या होने वाली हैं- ऐश्वर्या नाराज हो गईं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement