Advertisement

ऐश्वर्या के हाथ में आई दो और फिल्में, थ्रिलर फिल्म में करेंगी डबल रोल

2016 में 'ऐ दिल है मुश्किल' से अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने के बाद इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन किसी फिल्म में नजर नहीं आईं, लेकिन अगले साल वो 3 फिल्मों में दिख सकती हैं. साल 2018 ऐश्वर्या के लिए इसलिए भी अलग होगा क्योंकि वो थ्रिलर डबल रोल में नजर आ सकती हैं.

 ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

2016 में 'ऐ दिल है मुश्किल' से अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने के बाद इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन किसी फिल्म में नजर नहीं आईं, लेकिन अगले साल वो 3 फिल्मों में दिख सकती हैं. साल 2018 ऐश्वर्या के लिए इसलिए भी अलग होगा क्योंकि वो थ्रिलर डबल रोल में नजर आ सकती हैं.

ऐश्वर्या सबसे पहले फिल्म फन्ने खां में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव हैं. खबरें हैं कि वो 1967 में आई फिल्म 'रात और दिन' के रीमेक में भी नजर आ सकती हैं. तीसरी फिल्म उनकी थ्रिलर होगी, जिसमें वो डबल रोल में दिखेंगी.

Advertisement

अभिषेक को जाने नहीं देना चाहती ऐश्वर्या, यूं हाथ थामे नजर आईं

मुंबई मिरर से बात करते हुए प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने कहा- ऐश्वर्या के साथ फन्ने खां में काम करना सौभाग्य की बात है. अब हम उनके साथ दो फिल्में कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद मेरे साथ फिल्म को-प्रोड्यूस करेंगे, जो थ्रिलर होगी. इसमें ऐश्वर्या डबल रोल में नजर आएंगी. उनके साथ हीरो की कास्टिंग अभी हुई नहीं है.

क्या अभिषेक का करियर संवारने के लिए ऐश्वर्या ने हायर किया एक्स बॉयफ्रेंड सलमान का मैनेजर?

रात और दिन के रीमेक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- यह हमारे लिए स्पेशल प्रोजेक्ट है. ऐश्वर्या पहले ही कह चुकी हैं कि वो इस फिल्म में मेन लीड कर के खुश होंगी. हमने इसके बारे में संजय सर (दत्त) से भी बात की है और वो हमारे आइडिया और ऐश्वर्या के चुनाव पर खुश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement