Advertisement

फेनी खान में हुई ऐश्वर्या की एंट्री, इस हीरो के साथ बनी जोड़ी

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म 'फेनी खान' में नजर आने वाली हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म 'फेनी खान' में नजर आने वाली हैं. क्रीअर्ज इंटरटेनमेंट ने अगली फिल्म के लिए मेहरा से हाथ मिलाया है.

इस प्रोजेक्ट से करीबी तौर पर जुड़े सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा के फिल्म का ऐश्वर्या हिस्सा हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर के होने की भी बात चल रही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को अनिल ही प्रोड्यूस करेंगे.

Advertisement

जलसा में लगी अमिताभ के फैंस की भीड़, परेशान हुई आराध्या PHOTO वायरल

इससे पहले कान फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या ने डीएनए को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पिछले पांच महीनों से निजी कारणों की वजह से मैंने काम से ब्रेक लिया हुआ था. मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया था. यह मेरे लिए बहुत जरूरी था. मैंने पिछले हफ्ते से ही प्रोफेशनल मीटिंग्स शुरू की है. मुझे दो प्रोजेक्ट पसंद आए हैं. जब सही समय आएगा तब मैं न्यूज सबके साथ शेयर करूंगी.

क्या ग्रीन है Cannes की थीम? दीपिका के बाद ऐश्वर्या पर भी खिला ये रंग

एक और इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि उन्हें दो स्क्रिप्ट्स पसंद आए हैं और दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर से उनकी अच्छी जान-पहचान है. तब ये कयास लगाए जा रहे थे कि एक डायरेक्टर करण जौहर हैं.

Advertisement

लेकिन अब खबर आ रही है कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा के अलावा ऐश्वर्या मणि रत्नम के साथ दूसरी फिल्म करने जा रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement