
ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड, यहां तक की अन्य सिनेमा इंडस्ट्रीज में भी अपनी खूबसूरती की वजह से मशहूर हैं. पिछले दिनों पेरिस फैशन वीक में उनकी ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इस बार अपने ट्रेडिशनल लुक की वजह से ऐश्वर्या चर्चा में आई हैं. ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेड कलर साड़ी पहने एक फोटो शेयर की है.
दरअसल, इस फोटो में को ऐश्वर्या ने एक रिस्ट वॉच के प्रमोशन के लिए शेयर किया है. लेकिन फेस्टिव सीजन में ऐश्वर्या की ये तस्वीर परफेक्ट लुक दे रही है. रेड कलर की साड़ी, लॉन्ग ईयरिंग्स पहनें ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके पीछे लाइटनिंग वाला बैकग्राउंड उनकी इस तस्वीर को फेस्टिव वाला मूड दे रहा है.
हॉलीवुड के अलावा इस प्रोजेक्ट में भी हैं ऐश्वर्या-
हाल ही में ऐश्वर्या ने हॉलीवुड मूवी मेलिफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ इविल के हिंदी वर्जन में एंजेलिना जॉली के किरदार को आवाज दी है. उन्होंने अपने लुक के साथ फिल्म का टीजर भी शेयर किया है. इसके अलावा खबर यह भी है कि ऐश्वर्या जल्द ही मणिरत्नम की अपकमिंग फिल्म में नजर आ सकती हैं. इसमें वो नंदिनी के डबल रोल में हो सकती हैं.
ऐसा होगा रोल-
खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या का एक किरदार खुद नंदिनी की मां रानी मंदाकिनी देवी का होगा और दूसरा किरदार तेलुगू स्टार मोहन बाबू की पत्नी के रोल का होगा. फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी हुई नहीं है लेकिन ऐश्ववर्या ने बहुत पहले इस प्रोजेक्ट का हिंट दे दिया था.