Advertisement

ऐश्वर्या की मैनेजर अर्चना की हुई स्किन सर्जरी, बेहतर हुई हालत

बच्चन परिवार की पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद के साथ एक बड़ा हादसा हुआ था. अर्चना के लहंगे में दीये की वजह से आग लग गई थी. इस हादसे से शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने अर्चना को बचाया था.

ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

पिछले वीकेंड पर बच्चन परिवार ने दिवाली की खुशी में अपने घर पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे. इस पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद के साथ एक बड़ा हादसा हुआ था. अर्चना के लहंगे में दीये की वजह से आग लग गई थी. इस हादसे से शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने अर्चना को बचाया था.

Advertisement

अर्चना सदानंद को फौरन नानावटी हॉस्पिटल के ICU में एडमिट करवाया गया था. एक ऑनलाइन पोर्टल की खबर की माने तो शुक्रवार को अर्चना की दाहिने पैर की स्किन ग्राफ्टिंग सर्जरी की गई है. अर्चना फिलहाल ICU में ही हैं लेकिन उनकी हालत पहले से बेहतर है. खबर है कि ऐश्वर्या की मैनेजर अर्चना के केस को गोपनीय रखा जा रहा है. अर्चना अभी एक और हफ्ते के लिए और हॉस्पिटल में रहेंगी.

इस हादसे के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या की मैनेजर के बच्चन पार्टी में मौजूद दोस्त ने बताया, 'शाहरुख आग में अर्चना सदानंद को बचाने के लिए कूदे थे और अपनी शेरवानी उतारकर आग बुझाने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं ऐश्वर्या ने अपना दिमाग लगाया और अर्चना के कपड़े फाड़ दिए. अगर ऐश्वर्या ऐसा ना करतीं तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते क्योंकि आग बहुत तेजी से फैल रही थी.'

Advertisement

इस बात का खुलासा भी हुआ है कि ऐश्वर्या लगातार अपनी मैनेजर का हालचाल ले रही हैं. वे अपना रोम का प्लान भी कैंसिल करना चाहती थीं, लेकिन उनकी टीम से उन्हें आश्वासन दिया कि वे चीजें मैनेज कर लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement