Advertisement

अभिषेक ने खोला राज, इस वजह से दो साल नहीं की एक भी फिल्म

बॉलीवुड में करीब दो सालों बाद एक्टर अभि‍षेक बच्चन फिल्म मनमर्ज‍ियां से वापसी कर रहे हैं. अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में ना सिर्फ इस ब्रेक की वजह बताई बल्कि ये भी साफ किया कि उनके इस फैसले पर ऐश्वर्या का रिएक्शन रहा.

अभि‍षेक बच्चन, ऐश्वर्या राय अभि‍षेक बच्चन, ऐश्वर्या राय
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

बॉलीवुड में करीब दो साल बाद एक्टर अभि‍षेक बच्चन फिल्म मनमर्ज‍ियां से वापसी कर रहे हैं. अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में ना सिर्फ इस ब्रेक की वजह बताई बल्कि ये भी साफ किया कि उनके इस फैसले पर ऐश्वर्या का क्या रिएक्शन रहा.

अभि‍षेक बच्चन ने कहा कि वह अपने करियर में अब कुछ अलग करना चाहते हैं. पहले रिलीज हुईं उनकी फिल्मों की च्वॉइस को लेकर वह अब बदलना चाहते हैं. अभि‍षेक ने कहा कि वह अपने करियर में उस तरह की फिल्म की तलाश में थे जिससे उनके करियर को एक दिशा मिले. अभि‍षेक बोले, उन्होंने इसके लिए लंबा इंतजार किया और इसके लिए उनके परिवार ने पूरा सपोर्ट किया.

Advertisement

अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी को 11 साल, एक्टर ने इंस्टा पर ऐसे जताया प्यार

अभि‍षेक बोले कि उनके इस ब्रेक के फैसले पर पि‍ता अमिताभ ने उनको सपोर्ट किया क्योंकि वह भी ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने अच्छी फिल्म के लिए करीब 5 साल इंतजार किया था.

सलमान खान ने पकड़ लिया था SRK का कॉलर, ऐश संग ऐसी थी लवस्टोरी

इस ब्रेक पर ऐश्वर्या का रिएक्शन पूछने पर अभि‍षेक ने कहा कि एश्वर्या ने भी मेरा साथ दिया और मुझे सपोर्ट किया.

बता दें इस ब्रेक के दौरान चाहे अभि‍षेक बॉलीवुड से गायब थे, लेकिन वह अपनी सपोर्ट्स फ्रेंचाइजी को संभाल रहे थे, जिसे उन्होंने एक्टिंग से भी ज्यादा मुश्किल बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement