Advertisement

हॉट सीन्स के चलते हॉलीवुड की मशहूर फिल्म से अलग हो गईं थी ऐश्वर्या राय बच्चन

Aishwarya rai declined role with Brad Pitt एक मैगजीन के मुताबिक, ऐश्वर्या को फिल्म में हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ट्रॉय में एक अहम रोल ऑफर हुआ था.

ऐश्वर्या राय Photo इंस्टाग्राम ऐश्वर्या राय Photo इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

प्रियंका चोपड़ा भले ही आजकल हॉलीवुड फिल्मों में अपनी धाक जमा रही हों लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब ऐश्वर्या राय ने हॉलीवुड में अपना दबदबा कायम किया था. उन्होंने अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ब्राइड एंड प्रिजुडिस से की थी. हालांकि ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या को अपनी पहली फिल्म के लिए हॉलीवुड के लोकप्रिय सितारे ब्रैड पिट के साथ काम करने का मौका मिला था लेकिन ऐश्वर्या ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.

Advertisement

एक मैगजीन के मुताबिक, ऐश्वर्या को फिल्म में हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ट्रॉय में एक अहम रोल ऑफर हुआ था. इस फिल्म में हैंडसम हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट मुख्य भूमिका में थे. ऐश्वर्या को इस फिल्म में ब्रेसिस का रोल ऑफर हुआ था. हालांकि ऐश्वर्या ने इस रोल को करने से मना कर दिया था क्योंकि फिल्म में इंटीमेट सीन्स थे. ऐश्वर्या इन सीन्स को लेकर कंफर्टेबल नहीं थी, ऐसे में उन्होंने इस सुपरहिट फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था.

खास बात ये है कि अगर ऐश्वर्या इस फिल्म में काम करतीं तो ये हॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म होती. हालांकि कुछ साल बाद गुरिंदर चड्ढा की फिल्म प्राइड एंड प्रिजुडिस से ऐश्वर्या ने अमेरिकन सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म जेन ऑस्टेन के नॉवेल पर आधारित थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या ने एक भारतीय महिला की भूमिका निभाई थी.

Advertisement

गुरिंदर चड्ढा की फिल्म के अलावा ऐश्वर्या ने कई अमेरिकन फिल्मों में काम किया है. इनमें प्रोवोक्ड, पिंक पैंथर और द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस जैसी फिल्में शामिल हैं. वही बॉलीवुड की बात की जाए तो ऐश्वर्या ने 2010 में संजय लीला भंसाली की यादगार फिल्म गुजारिश में शानदार भूमिका निभाने के साथ ही बॉलीवुड से ब्रेक लिया था. इसके बाद वे 2015 में फिल्म जज्बा में नज़र आईं. इसके बाद उन्होंने सरबजीत, ए दिल है मुश्किल और फन्ने खां जैसी फिल्मों में काम किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, वे मशहूर फिल्म रात और दिन के रीमेक में नज़र आ सकती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement