Advertisement

खुद के बारे में वो कौन सी ऐसी चीज है जिसे सुनना पसंद करती हैं ऐश्वर्या

Aishwarya Rai Bachchan ना सिर्फ फिल्मों में काम कर रही हैं बल्कि वे आराध्या की भी अच्छी तरह से देखभाल करती हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है.

बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

ऐश्वर्या राय बच्चन उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा तालमेल बना कर रखती हैं. बॉलीवुड में ज्यादातर देखने को मिलता है कि शादी के बाद तमाम एक्ट्रेसेस फिल्मों से दूरी बना लेती हैं. या उनका प्रोफेशनल करियर धीरे धीरे खत्म हो जाता है. आज ऐश ना सिर्फ फिल्मों में काम कर रही हैं बल्कि वे आराध्या की भी खूब अच्छी तरह से देखभाल करती हैं.

Advertisement

हालिया इंटरव्यू में ऐश ने अपनी प्रग्नेंसी के बारे में पहली बार खुलकर बात की. ऐश को जब सुपर मॉम कह कर बुलाया गया तो वे काफी खुश हो गईं. उन्होंने कहा, "ये बेस्ट कॉम्प्लिमेंट है जो मुझे दिया जा सकता है. ये सबसे स्वाभाविक है और ये मेरे लिए जीवन का एक अनकंडीशनल एक्सपीरिएंस है. साथ ही ये सही मायने में एक प्यार है."

"मैं इसे डिफाइन करना पसंद नहीं करूंगी. मैं इसे तोड़ना भी पसंद नहीं करूंगी. मैं बस शुक्रिया कहना चाहूंगी. अपने बारे में ये सबसे प्यारी चीज है जो मैं सुन सकती हूं."

जब उनसे पूछा गया कि वे उन कुछ एक्ट्रेस में हैं जिन्होंने उस समय प्रेग्नेंसी को छिपाया नहीं जिस वक्त ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लिए एक टैबू की तरह था, क्योंकि उस दौरान ज्यादातर एक्ट्रेस खुद को लाइमलाइट से दूर रखती थीं? ऐश्वर्या ने कहा, "मैं हमेशा से फ्रंट लाइन में रही हूं. मैंने कोई चीज छिपाने की कोशिश नहीं की है. मैं आर्मी में पहले मोर्चे पर खड़ी हूं. मैं आलोचना और हर किस्म के तंज लेने को तैयार रहती हूं और मुझसे प्रेरित होकर बाकी महिलाएं भी ऐसा करती हैं."

Advertisement

ऐश्वर्या ने कहा, "सिर्फ प्रेग्नेंसी के मामले में ही नहीं बल्कि और कई चीजों में भी मैंने ऐसा किया है. प्रेग्नेंसी का दौर मेरे लिए अच्छा समय था और मुझे खुद के बारे में सोच कर अच्छा लगता है. हम अगर पहल शुरू करेंगे तो परिवर्तन आएगा. सौभाग्य से मेरे साथ मेरा बेबाक होना हमेशा सही साबित होता आया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement