Advertisement

अय्यारी की रिलीज डेट बढ़ सकती है आगे, पद्मावत है वजह

फिल्म निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' को रिलीज होने में अब कुछ ही वक्त बचा है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म की रिलीज आगे बढ़ सकती है.

अय्यारी का पोस्टर अय्यारी का पोस्टर
शिवांगी ठाकुर
  • मुंबई,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

फिल्म निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' को रिलीज होने में अब कुछ ही वक्त बचा है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म की रिलीज आगे बढ़ सकती है.

दरअसल, फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म की पूरी टीम के साथ आजतक ने खास बातचीत की और इस बातचीत के दौरान जब हमने नीरज पांडे और फिल्म के कलाकरों से फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चल रही अटकलों पर जवाब मांगा तो नीरज पांडे ने साफ कह दिया कि उनकी फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हो सकते हैं.

Advertisement

अय्यारी का पहला लव सॉन्ग रिलीज, पहली बार बनी सिद्धार्थ-रकुल की जोड़ी

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'पैडमैन' जहां पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी वही अब ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. साथ ही इस साल की सबसे कॉन्ट्रोवर्शिल फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज डेट को लेकर अब ये कहा जा रहा है कि ये फिल्म भी 26 जनवरी को रिलीज की जा सकती है.

कश्मीर में 'अय्यारी' की शूटिंग पूरी, सिद्धार्थ-मनोज की तस्वीर आई सामने

ऐसे में बॉक्स-आफिस पर दो बड़ी फिल्मों के साथ 'अय्यारी' का रिलीज होना फिल्म के मेकर्स के लिए खतरे से खाली नहीं है.

'अय्यारी' के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी साफ किया कि एक बार 'पद्मावत' की रिलीज डेट ऑफिशियली अनाउंस हो जाए उसके बाद 'अय्यारी' की टीम अपना अंतिम फैसला लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement