Advertisement

फिल्म बादशाहो के इस रीमिक्स गाने पर गिरी गाज, जानें क्या है वजह

अजय देवगन स्टारर फिल्म बादशाहो से 70 के दशक की फिल्म दीवार के गाने 'कह दूँ तुम्हें' के रीमिक्स को हटा दिया गया है. कॉपीराइट विवाद में फंसने के बाद मेकर्स ने फिल्म से गाने को हटाया.

बादशाहो की स्टारकास्ट बादशाहो की स्टारकास्ट
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

पुराने गानों को नया जामा पहनाकर रीमिक्स का टैग लगाना आम बात हो गयी है. इसी के चलते टी-सीरीज ने 'बादशाहो' में 70 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'दीवार' के गाने 'कह दूं तुम्हें' को रीमिक्स किया था. रिलीज होते ही यह गाना लोगों के बीच काफी हिट हो गया था. यह गाना इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता पर फिल्माया गया था. लेकिन अब इस गाने को कॉपीराइट विवाद के चलते फिल्म से हटा दिया गया है.

Advertisement

कपिल शर्मा को आया पैनिक अटैक, बादशाहो की टीम के साथ शूटिंग की कैंसिल

दरअसल, 'दीवार' के निर्माता गुलशन राय के बेटे राजीव राय ने कॉपीराइट के मामले में कोर्ट में अपील की थी. जिसके बाद मुंबई हाईकोर्ट के फैसले के तहत राजीव राय ने टी-सीरीज के खिलाफ केस जीत लिया है. टी सीरीज के एमडी भूषण कुमार ने माना कि अब उनकी फिल्म बादशाहो में यह गाना नहीं है. वहीं राजीव राय के मुताबिक, सही फैसले के लिए मैं कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं. पहले भी कई लोगों ने मेरी फिल्म के गाने उठाये हैं, जैसे फिल्म 'मोहरा' का गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' और त्रिदेव का पॉपुलर गाना 'ओ ए ओ ए'. लेकिन इस बार हमने फैसला किया कि हम अपने हक के लिये लड़ेंगे और खुशी है कि सच्चाई की जीत हुई.

Advertisement

बिना कट के पास हुई अजय देवगन की बादशाहो, मिला यू/ए सर्टिफिकेट

बताते चलें कि फिल्म बादशाहो में अजय देवगन, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया है. फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement