Advertisement

सोनाक्षी संग अजय देवगन ने किया ऐसा मजाक, निकले एक्ट्रेस के आंसू

सोनाक्षी ने किया एक्टर अजय देवगन को लेकर  एक खुलासा, कहा- पहले कभी किसी  ने मेरे साथ ऐसा मजाक नहीं किया. 

अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा
पूजा बजाज/IANS
  • दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

फूल डे के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा ने एक शानदार किस्सा शेयर किया है. सोनाक्षी ने एमटीवी बीट्स के शो 'लोल अप्रैल' में अजय देवगन द्वारा उन्हें फूल बनाए जाने की एक वाकये का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे अजय देवगन ने एक बार उनके साथ ऐसा तीखा मजाक किया था.

टॉवल डांस कर रही थी कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस, फिर हुआ कुछ ऐसा?

Advertisement

सोनाक्षी ने कहा एक्टर अजय देवगन ने उनके साथ कुछ ऐसा किया जो जैसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ. सोनाक्षी ने कहा, 'पटियाला में 'सन ऑफ सरदार' की शूटिंग के दौरान जब पूरी टीम डिनर कर रही थी तो अजय सर एक कटोरी में गाजर का हलवा लेकर आए और उन्होंने को-स्टार्स से कहा कि इसे चखि‍ए ये बहुत स्पेशल और स्वादिष्ट है.'

टाइगर श्रॉफ को नहीं मालूम राष्ट्रपति का नाम, 'गर्लफ्रेंड' ने दिया जवाब

सोनाक्षी ने आगे कहा, 'हालांकि कि मैं गाजर का हलवा नहीं खाती, लेकिन उनके बार-बार आग्रह करने के कारण मैंने एक चम्मच हलवा खा लिया. मुझे नहीं पता था कि वह हलवा नहीं बल्कि मिर्च का पेस्ट था. मेरे कानों से धुआं निकलने लगा और आंखों में पानी आ गया. मेरे साथ किसी ने इससे पहले इतना तीखा मजाक कभी नहीं किया.'

Advertisement

फूल डे के खास मौके पर सोनाक्षी द्वारा पोस्ट किया गया ये फनी वीडियो उनके फैन्स के चहरे पर य‍कीनन मुस्कान ले आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement