Advertisement

बच्चों के स्पॉटलाइट में रहने से परेशान होते हैं अजय देवगन, कही ये बात

बॉलीवुड के एक्शन स्टार एक्टर अजय देवगन अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करते. लेकिन बेटे युग और बेटी न्यासा को लेकर उनके कमेंट्स हमेशा उनके कंसर्न को दिखाते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान अजय ने बच्चों पर पड़ने वाले उनके स्टारडम के असर पर बातचीत की.

परिवार के साथ अजय देवगन (फाइल फोटो) परिवार के साथ अजय देवगन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

बॉलीवुड के एक्शन स्टार एक्टर अजय देवगन अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करते. लेकिन बेटे युग और बेटी न्यासा को लेकर उनके कमेंट्स हमेशा उनके कंसर्न को दिखाते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान अजय ने बच्चों पर पड़ने वाले उनके स्टारडम के असर पर बातचीत की.

न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में जब अजय से उनके स्टारडम और उनके बच्चों पर इसके असर से जुड़ा सवाल किया गया तो अजय ने इसपर खुलकर बात की. दरअसल, हॉलीवुड स्टार बेन अफेल्क ने कहा था कि वे नहीं चाहते कि उनकी शोहरत की कीमत उनके बच्चों को किसी तरीके से चुकानी पड़े. इस बात पर समर्थन जताते हुए अजय ने कहा- मैं उनकी बात का समर्थन करता हूं लेकिन क्या ये मुमकिन है? मुझे नहीं पता कि ये मुमकिन हो पाएगा भी या नहीं.

Advertisement

युग और न्यासा का स्पॉटलाइट में होना अजय को कितना परेशान करता है. इस सवाल पर अजय ने कहा,"इससे मुझे परेशानी होती है. लेकिन मैं सोचता हूं कि बच्चे भी बहुत समझदार होते हैं. वे हमसे पॉजीटिव चीजों के अलावा नेगेटिव चीजें भी हासिल करते हैं."

13 सितंबर को अजय और काजोल ने बेटे युग का 9वां बर्थडे खास तरीके से सेलिब्रेट किया. अजय ने बेटे संग गुरुद्वारे की एक तस्वीर शेयर की. काजोल ने भी युग के साथ एक पुराना डबमैश वीडियो शेयर की थी.

बता दें कि युग और न्यासा सोशल मीडिया पर पहले से पॉपुलर हैं. अजय और काजोल अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय जल्द ही तानाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आएंगे. इस फिल्म में वे 12 साल बाद पत्नी काजोल के साथ काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement