Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर होगी सबसे बड़ी भिड़ंत, सामने आएंगे रजनीकांत, अजय, दीपिका

अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर और दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक अगले साल 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. इन दोनों के अलावा साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म भी इसी तारीख को रिलीज हो रही है. 

छपाक-दरबार-तानाजी द अनसंग वॉरियर छपाक-दरबार-तानाजी द अनसंग वॉरियर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

अगले साल की शुरुआत कई बड़ी फिल्मों से होने वाली है. जहां एक ओर फैंस अजय देवगन-सैफ अली खान की तानाजी द अनसंग वॉरियर का बेसब्री से इंजतार कर रहे हें, वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण की छपाक के लिए भी लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. दोनों ही फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही है. अब खबर है कि इन दोनों फिल्मों के अलावा एक और फिल्म है जिसका क्लैश होना तय है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है. वहीं तानाजी द अनसंग वॉरियर और छपाक की रिलीजिंग डेट भी 10 जनवरी 2020 है. यानी अब 10 जनवरी को तीन फिल्में तानाजी द अनसंग वॉरियर, छपाक और दरबार का क्लैश होगा. तीनों ही बड़ी फिल्में बड़े स्टार्स से सजी है.

तानाजी द अनसंग वॉरियर

तानाजी द अनसंग वॉरियर एक पीरियड ड्रामा है जिसमें मराठा सैनिकों के अद्भुत साहस को दिखाया गया हे. ओम राउत के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान, काजोल, जगपति, शरद केलकर अहम रोल निभा रहे हैं.

छपाक

छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची घटना पर आधारित है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनीं छपाक में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी का किरदार निभाया है. विक्रांत मैसी ने लक्ष्मी के रियल लाइफ पार्टनर आलोक दीक्ष‍ित का रोल प्ले किया है.

Advertisement

दरबार

रजनीकांत स्टारर दरबार का इंतजार साउथ ऑडियंस ही नहीं बल्कि हिंदी जोन में भी जबरदस्त देखने को मिल रहा है. एआर मुरुगादौस के निर्देशन में बनी दरबार एक एक्शन-थ्र‍िलर मूवी है. इसमें रजनीकांत, नयनतारा और सुनील शेट्टी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement