Advertisement

अजय देवगन को मिली नई फिल्म, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में करेंगे ये रोल

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन हाल ही में फिल्म टोटल धमाल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. अब वह फिल्म Bhuj: The Pride of India की तैयारी कर रहे हैं.

अजय देवगन अजय देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन हाल ही में फिल्म टोटल धमाल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. अब वह फिल्म Bhuj: The Pride of India की तैयारी कर रहे हैं. 1971 में हुए भारत पाक युद्ध की दास्तां पर आधारित इस फिल्म में वह सेना के जवान विजय कर्णिक का किरदार निभाते नजर आएंगे. विजय 1971 में भुज एयरपोर्ट के इनचार्ज थे.

Advertisement

विजय कर्णिक की यह कहानी उस युद्ध की सबसे दिलचस्प कहानियों में से एक है. क्योंकि तब गुजरात के भुज में विजय कर्णिक ने वहां की इलाकाई महिलाओं की मदद से इंडियन एयरफोर्स की एयरस्ट्रिप को ठीक कर दिया था. इसे भारत का पर्ल हार्बर मोमेंट भी कहा जाता है. फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है और इसका निर्देशन अभिषेक दुधईया कर रहे हैं.

फिल्म का प्रोडक्शन गिन्नी खनुजा, वजीर सिंह, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अभिषेक मिलकर कर रहे हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, "इस कहानी को बताए जाने की जरूरत है क्योंकि हम चाहते हैं कि आज की और आने वाली पीढ़ी हमारे बहादुर जवानों के बारे में जाने. विजय कर्णिक ने 1971 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी."

Advertisement

उन्होंने आम नागरिकों को युद्ध से जुड़ी एक अहम कार्रवाई से जोड़ने का साहसिक फैसला लिया था. उन्होंने बताया कि अजय देवगन से बेहतर इस किरदार को निभाने के लिए और कौन होता? हम उनके साथ फिलहाल फिल्म दे दे प्यार दे और तानाजी पर काम कर रहे हैं. हमें खुशी है कि वह इस प्रोजेक्ट पर भी हमारे साथ जुड़ रहे हैं. भूषण कुमार ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इसकी घोषणा की है.

अजय देवगन जल्द ही पर्दे पर वे फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक में लीड रोल निभाते नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक, इस साल जून में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने फिल्म की तमाम जानकारियां साझा की हैं. फिल्म को अमित शर्मा डायरेक्ट करेंगे. उन्होंने इससे पहले ''बधाई हो'' बनाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक की शूटिंग को 4 महीने में खत्म कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement