Advertisement

फिर दिखेगा अजय देवगन का देश प्रेम, 'रेड' डालने की हो रही तैयारी

अजय देवगन गोलमाल अगेन के बाद एक फिल्‍म करने जा रहे हैं, जिसमें 1980 का उत्‍तरप्रदेश दिखाया जाएगा.

Ajay Devgan Ajay Devgan
सिद्धार्थ हुसैन/महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

पुलिस ऑफिसर के बाद अजय देवगन एक बार फिर दमदार अधिकारी का रोल करने वाले हैं. वे अपनी अगली फिल्‍म 'रेड' में एक ईमानदार इनकम टैक्‍स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. अजय फिल्‍म में भ्रष्‍टों के घर छापे मारते दिखेंगे. इस फिल्‍म की कहानी उत्‍तरप्रदेश की है. 1980 के दशक का फिल्‍म सेट बनाया जा रहा है.

ये फिल्‍म बायोपिक नहीं है, लेकिन असल जिंदगी से प्रभावित जरूर है. फिल्‍म का निर्देशन नो वन किल्‍ड जेसिका और आमिर जैसी फिल्‍में बना चुके राजकुमार गुप्‍ता करेंगे. इस फिल्‍म को रितेश शाह ने लिखा है. वे पहले एयरलिफ़्ट और पिंक जैसी हिट फिल्में लिख चुके हैं। निर्देशक राजकुमार गुप्ता का कहना है, इस कहानी को फिल्म के जरिए बयान करना बहुत जरूरी है. मैं खुशकि‍स्मत हूं कि अजय देवगन जैसे स्टार के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.

Advertisement

एक्टिंग में नहीं, इस पेशे में जाना चाहती हैं अजय देवगन की बेटी

फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने भी अजय देवगन की तारीफ की. वे कहते हैं, अजय के साथ हमारी फिल्म 'बादशाहो' जल्द रिलीज होने वाली है. उनके साथ 'रेड' में काम करना भी बहुत अच्छा अनुभव रहेगा. अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' एक सितंबर को रिलीज होगी. फिलहाल, वो रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन की शूटिंग में व्यस्त हैं.

करण ने काजोल को किया सोशल मीडिया पर फॉलो, क्या फिर होगी दोस्ती

अजय ने तीनों खान के साथ काम करने के सवाल पर एक इंटरव्‍यू में कहा, मैं आमिर और सलमान के साथ काम कर चुका हूं. उस वक्त लोगों के बीच ईगो क्लैश नहीं होता था. लेकिन आज ये संभव नहीं हो सकता है. अजय ने एक तरह से खान स्‍टार्स के साथ काम करने को नकार दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement