Advertisement

Box Office: अजय की 'रेड' के गिरावट, दूसरे वीकेंड से उम्मीद

अजय देवगन की फिल्म रेड का कलेक्शन अब ग‍िरने लगा है. वहीं रानी मुखर्जी की हिचकी ने पहले दिन अच्छी कमाई की है.

रेड रेड
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

अजय देवगन की फिल्म रेड का कलेक्शन दूसरे वीकेंड में गिरने लगा है. शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ साढ़े तीन करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. हालांकि, अभी शनिवार और रविवार का कलेक्शन बाकी है. इससे निर्माताओं को काफी उम्मीद है. फिल्म की अब तक की कमाई 66.60 करोड़ रुपए हुई है.

REVIEW: 'हिचकी' में रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग, पर स्क्रीनप्ले कमजोर

Advertisement

शुक्रवार को रिलीज हुई रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म हिचकी ने पहले दिन 3.30 करोड़ रुपए कमाए. क्रि‍ट‍िक्स ने रानी की अदाकारी की तारीफ की है. वे इसमें एक टीचर के रोल में दिखाई गई हैं.

 क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, ' शुक्रवार तक रेड ने 66.60 करोड़ रुपए की कमाई की है. रेड ने शुक्रवार को 10.04 करोड़, शनिवार को 13.86 करोड़, रविवार को 17.11 करोड़, सोमवार को 6.26 करो़ड़, मंगलवार को 5.76 करोड़़, बुधवार को 5.36 करोड़, गुरुवार को 4.26 करोड़ और शुक्रवार को 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की.

REVIEW: सच्ची कहानी को बेहतर ढंग से पेश करती है अजय देवगन की RAID

इसके साथ ही रेड इस साल की वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. पहली फिल्म पद्मावत है. फिल्म दूसरे वीकेंड में भी कमाई में अच्छा इजाफा कर सकती है.

Advertisement

 दूसरी ओर सोनू के टीटू की स्वीटी ने अब तक 103 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने शुक्रवार को 48 लाख की कमाई की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement