Advertisement

बिग बॉस में बोले अजय देवगन- खाना छोड़िए, काजोल को पानी उबालना भी नहीं आता

काजोल अजय देवगन से कई मजेदार सवाल पूछेंगी. काजोल अजय से पूछेंगी कि क्या उन्होंने कभी यूं ही उनके खाने की तारीफ की है? इस पर अजय देवगन ने दिया ये जवाब.

सलमान खान, अजय देवगन और काजोल सलमान खान, अजय देवगन और काजोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल फिल्म तानाजी का प्रमोशन करने के लिए रियैलिटी टीवी शो बिग बॉस में नजर आएंगे. शो के सेट पर काजोल, अजय और सलमान खान काफी मस्ती करते दिखेंगे. अजय देवगन और काजोल की शादी साल 1999 में हुई थी और दोनों कुछ फिल्मों में साथ काम भी कर चुके हैं. शो पर दोनों अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें साझा करेंगे.

Advertisement

शो पर दोनों कई तरह के गेम्स खेलते नजर आएंगे और काजोल अजय देवगन से कई मजेदार सवाल पूछेंगी. काजोल अजय से पूछेंगी कि क्या उन्होंने कभी यूं ही उनके खाने की तारीफ की है? जिसके जवाब में अजय देवगन कहेंगे कि नहीं. अपने जवाब को डिटेल में बताते हुए अजय बताएंगे कि काजोल कभी खाना नहीं बनाती है. अजय शो पर बताएंगे कि काजोल शायद ही पानी भी उबाल पाएं.

दोनों सलमान खान की भी सेट पर खिंचाई करते हैं. काजोल सलमान से भी कुछ सवाल पूछती हैं. वह सलमान से पूछती हैं कि क्या कभी उनकी 5 से ज्यादा गर्लफ्रेंड्स रही हैं? जिसके जवाब में सलमान कहते हैं, "पांचों एक ही वक्त पर?" बाद में सलमान कहते हैं कि पूरी जिंदगी में ही उनकी कुल 5 गर्लफ्रेंड रही हैं. इसके बाद अजय देवगन सलमान खान की टांग खींचते हुए नजर आते हैं.

Advertisement

10 जनवरी को रिलीज होगी तानाजी

अजय देवगन सलमान खान से कहते हैं कि इसके बावजूद आप टीवी पर खुद को वर्जिन बताते हैं. सलमान इस बात की सफाई देते हुए कहते हैं कि जब तक उनकी शादी नहीं होती तब तक वह वर्जिन ही रहेंगे. फिल्म तानाजी की बात करें तो ये 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की सीधी टक्कर दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement