Advertisement

फिर एक बार मोदी सरकार: ऐसे बधाइयां दे रहे हैं बॉलीवुड सितारे

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आना शुरू हो गए हैं और अब तक आए रुझानों से साफ नजर आ रहा है कि फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आना शुरू हो गए हैं और अब तक आए रुझानों से साफ नजर आ रहा है कि फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है. बॉलीवुड सितारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं. अजय देवगन, सोफी चौधरी, वरुण धवन, हेमा मालिनी समेत कई अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाइयां पोस्ट की हैं.

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, "देश जानता है कि उसके लिए क्या सही है और उन्होंने अपना फैसला सुना दिया है." वरुण धवन ने भी पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया और लिखा, "देश ने फैसला कर लिया है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको विजय की शुभकामनाएं."

वरुण धवन ने लिखा, "आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में भविष्य देख रहा हूं जहां सभी भारतीय एक साथ आगे बढ़ेंगे." सिंगर आशा भोंसले ने भी ट्वीट किया है और लिखा, "साथी भारतीयों, हमने आपसी भेदभाव को ताक पर रखते हुए पहले देश के लिए वोट किया है. हमने अपनी एकता, अखंडता और शक्ति दिखाई है. ये वो पल है जब आप सिर्फ हिंदुस्तानी होने के लिए गर्व महसूस करते हैं. जय हिंद."

Advertisement

एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी बात लिखी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत. इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सोफी ने लिखा, , "यस!! वो देश जो हम चाहते हैं. सेकुलर, जुड़ा हुआ, एक और साथ में बढ़ता हुआ. हम आपके नेतृत्व में देश को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं."

उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर कहा, "मोदी जी और अमित शाह जी इस जीत के कारीगर हैं और ये कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं की बिना थके की गई मेहनत है जिसके चलते ये संभव हो सका है. मैं निजी तौर पर भाजपा के सभी कैडर्स को और मथुरा के नेताओं को धन्यवाद कहती हूं जिन्होंने जीत के लिए मेरे साथ कड़ी मेहनत की है."

गुल पनाग ने ट्वीट कर लिखा, "ऑपरेशन शॉक और तारीफें जीत की गूंज हैं. एनडीए को एक और जीत तक ले आने के लिए बधाई हो पीएम मोदी और अमित शाह और भाजपा. अगले 5 सालों के लिए ऑल द वेरी बेस्ट." गुल ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "जीत में विशाल और हार में शालीन. लूजर्स प्लीज अपना आपा मत खोना."

Advertisement

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी पीएम मोदी के लिए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "बधाई हो पीएम मोदी, पीएमओ, भाजपा, हेमा मालिनी और सनी देओल. जीत पर फक्र है. क्या जीत है." बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने लिखा, "हमने वोट किया, भारत ने चुना और नतीजे क्रिस्टल क्लीयर हैं. नरेंद्र मोदी जी हम उम्मीद करते हैं कि देश आपकी लीडरशिप में आगे बढ़ेगा और ऊपर उठेगा."

हाल ही में ऐश्वर्या राय पर किए गए एक मीम के चलते विवादों में रहे बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक मीम शेयर करते हुए ही पीएम मोदी को बधाई दी है. विवेक ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कई नेता सफेद कपड़ों में खड़े हैं और इसे टाइड वाले विज्ञापन के अंदाज में बनाया गया है.

विवेक ने लिखा, "उन सभी राजनेताओं के लिए जिन्होंने मोदी के खिलाफ अपनी नफरत को एक किया. आप सभी से एक निवेदन है कि मोदी को नफरत करने में कम वक्त जाया करें और भारत को प्यार करने में ज्यादा वक्त गुजारें." विवेक ने लिखा कि भारत को एक होशपूर्ण विपक्ष की जरूरत है. जय हिंद

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement