Advertisement

पहले हफ्ते शानदार कमाई, 100 करोड़ का आंकड़ा छूने से चूक गई टोटल धमाल

टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई करने के करीब पहुंच गई है. फिल्म के फर्स्ट वीक का बॉक्स ऑपिस कलेक्शनअब तक काफी शानदार माना जा सकता है.

टोटल धमाल टोटल धमाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल ने रिलीज के पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. मूवी भले ही अपने पहले महीने में 100 करोड़ की कमाई करने से चूक गई हो मगर फिल्म के फर्स्ट वीक कलेक्शन को शानदार माना जाएगा. बड़े सितारों से सजी ये फिल्म धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आए हैं.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में 94.55 करोड़ की कमाई कर ली है. भारतीय बाजार में फिल्म ने शुक्रवार को 16.50 करोड़,शनिवार को 20.40 करोड़, रविवार को 25.50 करोड़, सोमवार को 9.85 करोड़, मंगलवार को 8.75 करोड़, बुधवार को 7.05 करोड़ और गुरुवार को 6.50 करोड़ की कमाई की. है. फिल्म 100 करोड़ से महज कुछ ही दूर है. शुक्रवार को टोटोल धमाल के 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. 

तरण आदर्श ने ये भी कहा कि फिल्म के लिए दूसरे वीकेंड का कलेक्शन काफी मायने रखता है. इससे इस बात का अंदाजा  लगेगा की फिल्म 150 करोड़ की कमाई कर सकती है या नहीं, और इसके 200 करोड़ की कमाई करने की कितनी संभावना है. तरण के मुताबिक फिल्म को लुका-छुपी और सोन चिड़िया की रिलीज के बावजूद अच्छी ऑडिएंस मिलने की संभावना है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ये एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. स्टारकास्ट में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और संजय दत्त जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म के पिछले दोनों पार्ट को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement