Advertisement

अजय देवगन की 'सन्स ऑफ सरदार' का पोस्टर रिलीज

अजय देवगन की फिल्म 'सन्स ऑफ सरदार' का पोस्टर रिलीज हो गया है जिसमें अजय युद्ध करते नजर आ रहे हैं.

अजय देवगन अजय देवगन
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 29 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

करीब एक साल से अजय देवगन ने दो फिल्मों का सपना देखा था. एक है 'शिवाय' जो इस साल दिवाली पर रिलीज होगी और दूसरी है उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म 'सन्स ऑफ सरदार'.

बता दें कि फिल्म 'सन्स ऑफ सरदार' वॉर ड्रामा है जो सारगढ़ी के युद्ध पर आधारित है. इसके पहले अजय ने ट्वीट किया था कि यह फिल्म हॉलीवुड की पीरियड ड्रामा '300' जैसी श्रेष्ठता हासिल करेगा. सारागढ़ी का युद्ध 12 सितंबर 1897 को लड़ा गया था. 21 सिखों ने यह लड़ाई लड़ी थी.

Advertisement

इस फिल्म की स्क्रिप्ट आधी लिखी जा चुकी है. इसी बीच अजय ने 29 जुलाई को ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर जारी किया है.

ये पहली बार नहीं है जब अजय किसी ऐतिहासिक कैरेक्टर में नजर आएंगे. इसके पहले अजय ने 'लेजेंड ऑफ भगत सिंह' में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए अजय को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. फिलहाल अजय 7 अगस्त को 'शिवाय' के ट्रेलर लॉन्च की तैयारियों में जुटे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement