Advertisement

रिलीज से पहले ही 'गोलमाल अगेन' ने तोड़ा शाहरुख की रईस का रिकॉर्ड

गोलमाल अगेन ने अपनी रिलीज से पहले ही एक रिकॉर्ड बनाया है. अब तक ये शाहरुख खान की रईस के नाम था.

गोलमाल अगेन, रईस गोलमाल अगेन, रईस
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

अजय देवगन स्टारर गोलमाल अगेन कई रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है. फिल्म ने एक रिकॉर्ड अपनी रिलीज से पहले ही बना लिया था. ये फिल्म देशभर में 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

गोलमाल अगेन ने पहले दिन के लिए 80 फीसदी सीटों की बुकिंग हासिल की है. ये इस साल की अब तक की सबसे बड़ी फर्स्ट डे ऑक्यूपेसी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख खान की रईस के नाम था. रईस ने पहले दिन के लिए 65 फीसदी बुकिंग पाई थी. ये दोनों ही फिल्में लंबी छुट्टियों के दौरान रिलीज हुई थीं.

Advertisement

REVIEW: लॉजिक नहीं, मनोरंजन से भरपूर है 'गोलमाल अगेन'

अन्य फिल्मों की बात करें तो पहले दिन के लिए जब हैरी मेट सेजल की 60 फीसदी, जुड़वां की 50-60 फीसदी और ट्यूबलाइट की 40 फीसदी बुकिंग रही है. हालांकि दक्षिण की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली-2 अभी भी इस सबसे ऊपर है. इसने 90-100 फीसदी ऑक्यूपेसी पाई थी.

दिवाली पर गोलमाल अगेन के मुकाबले में दूसरी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार है.ये 1100 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इसे स्माल बजट (40-45 करोड़) की फिल्म बताया जा रहा है. हालांकि मेकर्स ने बजट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. जानकारों का मानना है कि पहले वीकेंड में 30-35 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है. आमिर खान और जायरा वसीम मुख्य भूमिकाओं में हैं.

1 हफ्ते में ही लागत वसूलेगी गोलमाल, टूटेंगे दिवाली के 5 रिकॉर्ड?

Advertisement

अनुमान के मुताबिक गोलमाल अगेन का ओपनिंग कलेक्शन 22 से 25 करोड़ के बीच रहने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि वीकेंड में ये कुल 75 करोड़ तक कमा सकती है. इसका बजट करीब 70 से 80 करोड़ के बीच है.

दिवाली के ये पांच रिकॉर्ड, क्या तोड़ पाएंगी दोनों फिल्में

1. हाईएस्ट ओपनर : ये रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के नाम है. ये फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 44.97 करोड़ रुपये कमाए थे.

2. हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड: ये रिकॉर्ड सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' के नाम है. फिल्म ने दिवाली वीकेंड में करीब 129.77 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

3. हाईएस्ट ओपनिंग वीक : यह रिकॉर्ड भी सलमान की 'प्रेम रतन धन पायो' के नाम ही है. दिवाली के पहले हफ्ते करीब 172.82 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई थी.

4. हाईएस्ट दिवाली ग्रासर: ये रिकॉर्ड रितिक रोशन की फिल्म 'कृष 3' के नाम है. दिवाली ग्रासर के तौर पर फिल्म ने 244.92 करोड़ की कमाई की थी.

5. हाईएस्ट सिंगल डे ग्रासर: शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' के नाम ये रिकॉर्ड है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 44.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement