Advertisement

अभिनेता नागार्जुन के फार्म हाउस से मिला शव, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

नागार्जुन के परिवार ने इस फार्म को कुछ साल पहले ही खरीदा था लेकिन लंबे समय से इस जमीन का इस्तेमाल नहीं हो रहा था. यह फार्म एक बंजर स्थिति में था. अपने पत्नी अमला के साथ जाकर नागार्जुन ने कुछ समय पहले पौधे लगाए थे.

नागार्जुन नागार्जुन
आशीष पांडेय
  • चेन्नई,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन के फॉर्म हाउस से बुधवार को एक अज्ञात शव मिला है. दरअसल नागार्जुन ने जैविक खेती के लिए अपने फार्म का सर्वे करने के लिए एक व्यक्ति को भेजा था, लेकिन उसे एक शेड के नीचे अज्ञात शव मिला. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

नागार्जुन के परिवार ने इस जगह को कुछ साल पहले ही खरीदा था, लेकिन लंबे समय से इस जमीन का इस्तेमाल नहीं हो रहा था. यह फार्म एक बंजर स्थिति में था. अपने पत्नी अमला के साथ जाकर नागार्जुन ने कुछ समय पहले पौधे लगाए थे. जांच में पता चला है कि शव छह महीने से ज्यादा पुराना है और शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. गांव के रेवेन्यू ऑफिसर से मिली जानकारी के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

Advertisement

गौरतलब है कि नागार्जुन बिग बॉस म के तीसरे सीजन की मेजबानी कर रहे थे. लेकिन शुरू होने से पहले ही इसके साथ विवाद हो गया था. शो की दो महिला कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस तेलुगु के आयोजकों के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई थी. इस बात से शो के मेकर्स के साथ-साथ होस्ट नागार्जुन भी परेशान हो गए थे.

स्टूडेंट यूनियन के लीडर ने कहा था, 'नागार्जुन इन गंभीर आरोपों के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं. उन्होंने अतीत में खुलकर कहा था कि बिग बॉस एक बेकार शो है. आज वो ही आदमी इसी शो का होस्ट है! दो महिलाओं ने शो पर सामने से कास्टिंग काउच के आरोप लगाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement