Advertisement

अक्षय, कंगना IFR के ब्रांड एंबेसडर नहीं: पर्रिकर

अक्षय और कंगना शुक्रवार को आईएफआर के उद्धघाटन समारोह में शामिल हुए थे, ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थी कि ये दोनों आईएफआर के ब्रांड एंबेसडर हो सकते हैं, जिसे रक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है.

अक्षय कुमार और कंगना रनोट अक्षय कुमार और कंगना रनोट
दीपिका शर्मा/IANS
  • विशाखापत्तनम,
  • 07 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को स्पष्ट किया कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार व अभिनेत्री कंगना रनोट 'इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (आईएफआर)' के ब्रांड एंबेसडर नहीं हैं.

'इंटरनेशनल मैरीटाइम कॉन्फ्रेंस' के मौके पर पर्रिकर ने बताया कि इन दोनों कलाकारों के साथ इस बाबत कोई करार नहीं किया गया था और वे केवल एक समारोह के लिए आमंत्रित किए गए थे.

Advertisement

अक्षय और कंगना शुक्रवार को आईएफआर के उद्धघाटन समारोह में शामिल हुए थे. उनकी इस उपस्थिति के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे इस समारोह के ब्रांड एंबेसडर हैं. जब इस बारे में पर्रिकर से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'ब्रांड एंबेसडर को ब्रांड बेचना होता है और वे ब्रांड एंबेसडर नहीं थे. वे केवल समारोह में आमंत्रित थे. उनके साथ रक्षा मंत्रालय का कोई करार नहीं हुआ है.'

आईएफआर में दुनियाभर के करीब 50 देशों की नौसेनाओं ने हिस्सा लिया. भारत में आईएफआर अपने आप में दूसरा और सबसे बड़े सैन्य अभ्यास कार्यक्रमों में से एक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement