Advertisement

संजू में सुनील दत्त का किरदार निभा रहे थे अक्षय खन्ना, इस एक वजह से रह गए पीछे

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में सुनील दत्त का किरदार परेश रावल ने निभाया था, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उस रोल के लिए अक्षय खन्ना ऑरिजनल च्वॉइस थे.

अक्षय खन्ना अक्षय खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

बॉलीवुड के Bad Boy कहे जाने वाले अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की. पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की.इसके किरदारों को भी पसंद किया गया. फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था. परेश रावल, ने संजय के पिता सुनील दत्त की भूमिका निभाई थी. कम लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि परेश रावल से पहले ये किरदार एक दूसरे अभिनेता को दिया जा रहा था. 

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर बन रही फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में संजय बारू का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना को संजू में सुनील दत्त का रोल मिला था. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि क्यों ये किरदार उनके हाथ से निकल गया. अक्षय ने बताया, "सारी चीजें ठीक जा रही थीं, लेकिन मेकअप के बाद भी वह सुनील दत्त के लुक को मैच नहीं कर पा रहे थे."

लुक मैच न कर पाने की वजह से अक्षय को इस रोल से रिजेक्ट कर दिया गया. बाद में यह किरदार परेश रावल को दे दिया गया. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. उनकी पहली कोशिश यह थी कि किसी तरह हर किरदार के लुक को मैच किया जाए. यह फिल्म में लगभग हर किरदार के साथ नजर भी आता है.

Advertisement

अक्षय ने कहा, "संजू के लिए राजकुमार हिरानी और मेरी कुछ मुलाकातें हुई थीं. कई लुक टेस्ट के बावजूद मैं किरदार में फिट नहीं हो रहा था. इस तरह मैंने उनके साथ बायोपिक में काम करने का मौका खो दिया. मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं तमाम कोशिशों के बावजूद उस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सका. वह (राजकुमार) एक अतुल्य और शानदार स्टोरी टेलर हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement